- 55 किलो गांजा, दो मोबाइल फोन व नकदी बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी के सुल्तानपुर की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( ANTF ) ने शुक्रवार को उड़ीसा से लाकर सुल्तानपुर जिले के अलावा आसपास जिलों में गांजा की सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं और इनके पास 27 लाख रुपए से अधिक कीमत का अवैध गांजा बरामद हुए हैं।
एंटी नारकोटिक्स टीम को गांजा के अलावा दो मोबाइल फोन व डेढ़ हजार रुपए की नकदी बरामद भी बरामद हुई है।
एंटी नारकोटिक्स फोर्स के निरीक्षक दर्शन यादव के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना सूचना मिली कि सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमान बाजार के पास कुछ तस्कर मौजूद हैं और वहां से कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर निरीक्षक दर्शन यादव हेड कांस्टेबल संगम पटेल, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद खालिद खान व कांस्टेबल राजन कुमार मौके पर पहुंचे और घेरे बंदी कर दोनों को धरदबोचा।
निरीक्षक दर्शन यादव का कहना है कि पकड़े गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम अयोध्या जिले के इनायत नगर पुरे सिकीडीह निवासी अंकित तिवारी व सबई थाना तहसील जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर निवासी श्रीकांत वर्मा बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अंतरराज्यीय तस्कर हैं और यह लोग उड़ीसा राज्य से सस्ते दामों में गांजा लाकर सुल्तानपुर जिले के अलावा आसपास के जिलों में ग्राहक तलाश कर ऊंचे दामों में गांजा बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 27 लाख रुपए कीमत से अधिक बताई जा रही है।
