लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार का खात्मा भाषण से नहीं, व्यवस्था में परिवर्तन लाकर, अंकुश लगाकर ही संभव हो सकता है और सिर्फ प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार खत्म करके दिखाया है।
अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदर छावनी स्थित संस्कृत विद्यालय के सभागार में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध वर्ग से संवाद करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने की बात सब करते हैं, लेकिन इसे रोकने के लिए वास्तविक प्रयास किसी ने किया तो वह प्रधानमंत्री मोदी ने किया।(भाषा)
