लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ी मुबारिकपुर में निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, धारदार हथियारों से हमला और पिस्टल से फायरिंग तक हुई। इस संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे पक्ष के भी एक युवक के चोटिल होने की जानकारी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संजय का आरोप है कि बातचीत की कोशिश पर विपक्षियों ने गाली-गलौच करते हुए उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें उनकी गर्दन और हाथ पर गहरी चोटें लगीं तथा उनका जबड़ा भी टूट गया।
ये भी पढ़े
अनोखी गर्लफ्रेंड : Hi Honey! Miss you Darling बोला और पास आते ही धरदबोचा
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे विश्वपाल, सुरेंद्र और संजीव कुमार ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने सुरेंद्र पर भी हमला कर उसकी छाती में चोट पहुंचाई। आरोप है कि इस बीच ब्रजपाल और मुनेश छत पर चढ़कर पिस्टल निकाल लाए और ब्रजपाल ने संजय कुमार पर सीधा फायर किया, हालांकि वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले और छत से ईंट-पत्थर फेंकते रहे। सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़े
डिप्टी कमिश्नर चाचा और भतीजी में हुआ इश्क फिर ले लिए सात फेरे
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घायलों का मेडिकल कराया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस की जांच कर निरस्तीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
