- सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सभा सदस्य सांसद से मिलकर की मांग
लखनऊ। सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा बसे मिलकर समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। छत्तीसगढ़ निवासी अमित बघेल ने सिंधी समाज के ईष्ट भगवान झूलेलाल पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सिंधी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। छत्तीसगढ़ सरकार को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़े
पति और प्रेमी दोनों साथ-साथ… अनोखा बंटवारा सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली, पंचायत भी सन्न
सोमवार की शाम को लखनऊ की ज्यादातर सिंधी पंचायतों के साथ सिन्धी संगठनों ने लखनऊ स्थित राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा के आवास पर मिलकर अमित बघेल के खिलाफ बड़ी कारवाही की मांग रखी। सिन्धी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल सिन्धु सभा अध्यक्ष अशोक मोतियानी व रतन मेघानी ने बताया कि राज्यसभा सदस्य ने छत्तीसगढ़ में मुख्य मंत्री से फोन पर बात करके अमित बघेल पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा सिंधी समाज सभ्य समाज है। वह हमेशा से ही बीजेपी का सपोर्टर रहा है ऐसे में भगवान झूलेलाल जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर सख्त कारवाही करने की आवश्यकता है। प्रतिनिधिमंडल ने दिनेश शर्मा से बताया कि रायपुर निवासी अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज एवं इष्टदेव भगवान झूलेलाल के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएँ भड़काने एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने काम किया है।
ये भी पढ़े
हैवानियत: आठ महीने तक नाबालिग की इज्जत से खेलता रहा दरिंदा, अब हो गई प्रेग्नेंट
इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह के नाम से उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि रायपुर निवासी अमित बघेल नामक व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल जी के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं भड़काऊ टिप्पणी कर सिंधी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। इससे समाज में धार्मिक वैमनस्य एवं सामाजिक उन्माद फैलने की भी गंभीर संभावना उत्पन्न हुई है। उक्त आचरण भारतीय न्याय संहिता की निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री संजय जसवानी कोषाध्यक्ष श्याम कृषनानी मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी संरक्षक अशोक चांदवानी हंस राज राजपाल , सुशील गुरनानी, पुनीत लालचंदानी, नीरज राजपाल,घनश्याम दास सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
