‘तुमसे शादी करुंगी’…नाबालिग प्रेमी और महिला की अद्बभूत Love-Story

  • पशोपेश में पड़ी पुलिस महिला को गिरफ्तार करने से हिचक रही
आशीष द्विवेदी

मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में प्रेम-प्रसंग के एक अनोखी और दिलचस्प ‘लव-स्टोरी’ सामने आया है। एक महिला ने अपने नाबालिग प्रेमी के घर आकर उसके साथ रहने लगी। लड़का अभी 21 साल का नहीं हुआ है और शादी 21 की उम्र पूरी होने के बाद ही सकती है। ऐसे में वो दोनों तीन साल तक बगैर बिना शादी लिव-इन में जीना चाहते हैं। वहीं लड़के के घर वालों ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया पर पुलिस भी पशोपेश में है। यही कारण है कि पुलिस ने महिला को उस युवक के अपहरण के मामले में अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, जो इस माह की तीन तारीख को 18 साल का बालिग हो गया है।

ये भी पढ़े

दिल्ली-NCR और यूपी में ‘मोंथा’ का कहर, धान की फसल पर असल

यह दिलचस्प मामला भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र की है। यहां रहने वाले और अपने से 11 साल छोटे नाबालिग लड़के का एक शादीशुदा महिला से लव अफेयर चल गया। वह नाबालिग अपने महिला प्रेमिका के साथ भाग निकला। यह लड़का मंगलवारा थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलर्स के यहां काम करता था और वह महिला भी उसी प्रतिष्टान मे कम्प्यूटर ऑपरेटर थी।

 

दोनों में प्रेम-प्रसंग हुआ और उम्र की दीवार लांघ गया। प्रेम में अंधे वे दोनों फरार हो गए थे और इसी बीच लड़का के परिवार ने नाबालिग होने के का हवाला देते हुए उसकी प्रेमिका के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। किया गया था। अब बीती 3 अगस्त को वह लड़का 18 की उम्र पार कर चुका है और रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाने घर आ गया पर परिजनों ने उसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। इसके दो दिन बाद उसकी प्रेमिका भी उस लड़के के घर आ गई, जिस पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

ये भी पढ़े

आशिक संग मिलकर मां ने अपने बेटे को उतारा मौत के घाट

चूंकि उसके अपहरण का मामला लड़की मां और बहन ने दर्ज कराया था और वह लड़का अब बालिग हो चुका है। अब उसकी प्रेमिका भी लड़के के साथ उसके घर में रह रही है और वह साथ रहने के लिए दबाव बनाते हुए तर्क दे रही है कि लड़का जब तीन साल बाद 21 वर्ष का हो जाएगा तो उससे शादी कर लेगी। एसे में लड़के की मां ने गुरुवार को अपहृत लड़के के वापस लौट आने की सूचना पुलिस को दी तब पूरा मामला सामने आया। दरअसल लड़के की मां उसके लौटकर आने की सूचना पुलिस को पहले नहीं दी, लेकिन महिला भी घर आ धमकी और उसके बेटे के साथ रहने लगी तो महिला ने परेशान होकर पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़े

एक बार फिर उजागर हुई धर्मांतरण की कहानी, इस बार भी शादीशुदा हिंदू महिला ही मुसलमानों के निशाने पर

पुलिस इस अनोखे अपहरण और ग्यारह साल बड़ी महिला के प्रेम-प्रसंग को लेकर उलझन में है। हालांकि पुलिस ने महिला को उस युवक के अपहरण के मामले में अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, जो इस माह की तीन तारीख को 18 साल का हो गया है।
वहीं प्रेमिका का कहना है कि वह इसी लड़के से शादी करेगी, लेकिन शादी 21 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद कर सकती है। ऐसे में वह तीन साल बिना शादी के उक्त लड़के के साथ उसके घर में रहेगी। पुलिस ने अपहरण के मामले में महिला को नोटिस जारी कर थाने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। पुलिस का कहना है कि वह लड़के की वास्तविक आयु कितनी है, इसकी जांच के लिए वह मेडिकल कराने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़े

अब सड़कों पर छोड़ी गाय तो भुगतना होगा 10 हजार का जुर्माना

इधर, लड़के की मां और बहन ने पुलिस पर उस महिला का साथ देने का आरोप लगाया है, जिस पर अपहरण का मामला दर्ज है। मां और बहन का आरोप है कि पुलिस के अधिकारी कहते हैं कि जब तुम्हारा बेटा साथ रहने को तैयार है तो उस महिला को अपने घर में साथ रहो। जबकि हकीकत यह है कि बहुत चालू महिला है। अपने पति को छोड़कर मेरे बेटे का अपहरण किया था। वह महिला मेरे बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर मेरे घर में जबरन रह रही है। पुलिस उस महिला को अपहरण के मामले में न तो गिरफ्तार कर रही है, न ही महिला को मेरे घर से बाहर कर रही है।

homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

ठेकेदार से साठ गांठ कर जेलों में मची सरकारी धन की लूट!

उरई और ललितपुर जेल में जैम पोर्टल से खरीद के बजाए सीधे हो रही खरीदारी एक ठेकेदार अलग अलग कई फर्मों से कर रहा जेलों में दाल, चावल, तेल की आपूर्ति कारागार मंत्री को भेजी गई शिकायत से हुआ ठेकेदार की तानाशाही का खुलासा नया लुक संवाददाता लखनऊ। जेल अफसरों और ठेकेदार की मिली भगत […]

Read More
Analysis homeslider West Bengal

हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद चाल से ममता बनर्जी की सत्ता पर मंडराया संकट

पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो 15 साल से सत्ता की कमान संभाल रही हैं, अब चारों तरफ से घिरी नजर आ रही हैं। एक तरफ हिंदू वोटरों का झुकाव भाजपा की ओर हो चुका है, तो दूसरी तरफ उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की पुरानी राजनीति भी […]

Read More
Crime News homeslider Uttarakhand

ऋषिकेश में जन सेवा केंद्र पर जिला प्रशासन का छापा, किया सील 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद जनपद में संचालित विभिन्न जन सेवा केंद्रों पर की जा रही निरीक्षण एवं छापेमारी कार्रवाई के तहत उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर द्वारा ऋषिकेश, वीरपुर खुर्द स्थित पशुलोक क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर के […]

Read More