- पेपर मिल पुलिस चौकी पर तैनात थे रिश्वत खोर दरोगा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मुख्यमंत्री से लेकर DGP के तमाम कोशिशों के बावजूद अधीनस्थ सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते कुछ दिनों से सिलसिलेवार तरीके से हो रही निलंबन की कार्रवाई से भी सबक नहीं ले रहे हैं। अब महानगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पेपर मिल चौकी में तैनात दरोगा धनंजय पांडेय सिंह को बुधवार एंटी-करप्शन टीम ने एक व्यक्ति से दो लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा।
ये भी पढ़े
वाराणसी में सेक्स रैकेट का खुलासा, रशियन लड़कियां पुलिस को चकमा देकर फरार
बताया जा रहा है धनंजय सिंह एक मामले में दो लाख की रिश्वत मांगी थी। जिसे देने के लिए पीड़ित बुधवार को पुलिस चौकी पहुंचा था। तभी पीछे से एंटी करप्शन की टीम ने पहुंचकर रंगे हाथों धरदबोचा। गौर करें तो इससे पहले सिलसिलेवार तरीके से दागी पुलिसकर्मियों पर अफसरों ने कार्रवाई करते हुए निलंबित किया, इसके बाद भी अधीनस्थ सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
