- ब्रिटेन की महिला ने ऋषिकेश में किया ऐसा काम कि सभी लोग रह गए भौचक्के
- उम्र को मात देती है ब्रिटेन की यह महिला, इसके जम्पिंग को सभी रह गए देखते
नया लुक संवाददाता
देहरादून। कुछ दिनों पहले हरिद्वार शहर में क्या आपने कभी 70 साल के बूढ़े को झूले पर देखा है, तो जवाब होगा- नहीं। लेकिन यहां 83 साल की एक विदेशी महिला ने वो कर दिखाया, जिसे करने में भारत की 40 साल की महिला के हाथ-पैर फूल जाते होंगे। जी हां, 83 साल की विदेशी महिला ने बंजी जंपिंग कर सबको न केवल चौंकाया, बल्कि उस कहावत को सच कर दिखाया, जिसमें कहा जाता है कि उम्र बस एक नम्बर है।
ये भी पढ़े
वायरल वीडियो के अनुसार ब्रिटेन की ओलेना बायको ने ऋषिकेश के शिवपुरी में 117 मीटर ऊंचाई से छलांग लगा दी। पूरे वीडियो में उनके चेहरे पर किसी तरह का भय या डर कहीं भी नहीं दिखा। उन्होंने उम्र को मात देते हुए ऐसा हिम्मत दिखाया जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है। उन्होंने जोश और जज्बा का यह अनोखा उदाहरण पेश किया। ओलेना का ये रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े
लव-सेक्स और मर्डर… टीवी पर क्राइम सीरीज देखकर प्रेमिका ने ली आशिक की जान
