- गांव में बजी ढोल-नगाड़े, पूर्व सांसद समेत कई जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
आशीष द्विवेदी
रुधौली/बस्ती। मेहनत, लगन और मजबूत इरादे से हर सपना पूरा किया जा सकता है। इस बात को सच कर दिखाया है रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवारी खुर्द के राजस्व गांव भीटा माफी निवासी किसान पुत्र शिवेंद्र पाण्डेय उर्फ शुभम ने, जिन्होंने देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली IAS परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शुभम के पिता देवनाथ पाण्डेय शुद्ध रूप से खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि मां मंजू पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय नरही में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। बड़े भाई अभय पाण्डेय सोनू नकहा बाजार में खाद-बीज भंडार का संचालन करते हैं।

शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय हटवा से प्राप्त की। इंडियन पब्लिक स्कूल, बस्ती से हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीटेक किया। इसके बाद दिल्ली में अपने बड़े भाई सत्य प्रकाश पाण्डेय के साथ रहकर चार वर्षों तक UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। बीती शाम जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ और शुभम का नाम चयनित अभ्यर्थियों की सूची में आया, तो परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मिठाई बांटकर, आतिशबाजी कर और एक-दूसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर की। गांव के लोगों ने बताया कि शुभम बचपन से ही “डीएम ” के नाम से मशहूर था और उसका सपना था कि एक दिन वह देश की सेवा प्रशासनिक अधिकारी के रूप में करे।

शुभम के छोटे भाई दीपंकर पाण्डेय बीटेक की तैयारी में जुटे हैं, जबकि बहन B.Ed के बाद शिक्षा क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाएं दे रही हैं। IAS चयन के बाद गौ सेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रभारी मंत्री ) महेश शुक्ला, पूर्व सांसद एवं असम प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह,जिला पंचायत सदस्य द्वितीय दिलीप कुमार गौड़ सहित कई जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभम और उनके छोटे भाई दीपंकर पाण्डेय को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गांव में देर रात तक जश्न का माहौल बना रहा। लोग किसान पुत्र की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
