- नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व छठ का व्रत
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। चार दिवसीय छठ के पहले दिन पवित्रता का संकल्प लेकर घर के एक हिस्से मे जमीन पर बिछौना बिछाया गया, वहीं साफ-सुथरा चूल्हा भी अलग कर लिया गया। पति भी पत्नियों के साथ व्रत रख रहे हैं। रविवार को खरना के बाद सोमवार को डूबते सूर्य को और मंगलवार को उगते उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
वहीं राजधानी लखनऊ के लक्षण मेला मैदान स्थित गोमती नदी किनारे घाट के अलावा अन्य घाटों पर शनिवार से ही छठी मैया के ऊंची रे अररीया, ओह पर चढ़लो ना जाए, कांच ही बांस के बहगिया, बहगी लचकत जाए, जैसे छठ के पारंपरिक गीत गुंजने लगी है।
