गोल्फर उदयन माने और वाणी कपूर करेंगे IGPL के जयपुर चरण में डेब्यू

जयपुर। ओलंपियन उदयन माने और भारतीय महिला प्रो गोल्फ में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक वाणी कपूर इस सप्ताह जयपुर में इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (IGPL) टूर में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। टूर अब तक चंडीगढ़, जेपी ग्रीन्स नोएडा और पुणे में हो चुका है और अब जयपुर में अपने अगले चरण में पहुंचा है। प्रतिष्ठित रामबाग गोल्फ क्लब में होने वाले इस टूर्नामेंट में 54 खिलाड़ियों का फील्ड हिस्सा लेगा जिसमें 36 पुरुष प्रोफेशनल, 12 महिला प्रोफेशनल और छह एमेच्योर खिलाड़ी शामिल हैं।

उदयन माने ने ठीक 10 साल पहले यहीं रामबाग क्लब में अपना पहला प्रो टाइटल जीता था। उन्होंने एक बयान में कहा कि जयपुर मेरे लिए बहुत खास जगह है। यहां की कोर्स चुनौतीपूर्ण है और मैंने यहां शानदार यादें बनाई हैं। मैं इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं। उनके अलावा अमन राज (दो बार) और सचिन बइसोया ने भी इसी कोर्स पर खिताब जीते हैं। वाणी कपूर अपने करियर के शुरुआती दिनों में जयपुर में प्ले-ऑफ में हार चुकी हैं। इस बार वह इस नतीजे को सुधारना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यहां जीतने की कमी खलती है। इस बार पुरुष खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करना रोमांचक होगा।

ये भी पढ़े

हे भगवान! DGP साहब का अपने बहू पर आया ‘दिल’

वाणी इस वर्ष महिला गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया में चार खिताब जीत चुकी हैं और हीरो विमेंस इंडियन ओपन में टॉप-10 में जगह बनाई थी। वह जर्मनी में भी छठे स्थान पर रहीं। उनके अलावा इस टूर्नामेंट में अमंदीप द्राल और स्नेहा सिंह जैसी स्टार महिला खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने इस सीजन में कई खिताब जीते हैं। IGPL CEO उत्तम सिंह मुंडी के अनुसार कि फील्ड काफी मजबूत है, भले ही गगनजीत भुल्लर और करणदीप कोछर इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में व्यस्त हैं। कपिल कुमार, कार्तिक, सचिन बइसोया और पुख़राज सिंह गिल जैसे खिलाड़ी खिताब जीतने की स्थिति में हैं।

कपिल कुमार, जिन्होंने पुणे में अपना पहला प्रो खिताब जीता था, इस सप्ताह जीत के साथ गगनजीत भुल्लर (₹45 लाख) को पछाड़कर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं। कपिल के पास फिलहाल ₹29,93,925 हैं और जीतने पर ₹22.50 लाख और मिलेंगे। इसी तरह किशोर प्रतिभा कार्तिक सिंह, जिनके पास ₹28,71,557 हैं, जीत के साथ टॉप पर पहुंच सकते हैं। वर्ष 1944 में स्थापित रामबाग गोल्फ क्लब 18-होल, पार-70 का एक चैंपियनशिप कोर्स है। यह ऐतिहासिक रामबाग पैलेस के भीतर स्थित है, जो कभी जयपुर के महाराजा का निवास हुआ करता था। इस कोर्स पर कई यादगार मुकाबले खेले जा चुके हैं।( हिन्दुस्थान समाचार)

Sports Uncategorized

BCCI और एडिडास ने रायपुर में ऑल-न्यू टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी का अनावरण किया

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल किट स्पॉन्सर, एडिडास ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के साथ साझेदारी में ऑल-न्यू टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी का अनावरण किया है। यह जर्सी सबसे पहले इस स्टेडियम में मौजूद लोगों ने देखी, […]

Read More
Sports

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी बेकार

 अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी से 1 गेंद रहते गोवा ने बिहार को 5 विकेट से धोया कोलकाता। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप बी में गुरुवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ग्राउंड (जादवपुर यूनिवर्सिटी) पर बिहार और गोवा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गोवा ने पहले गेंदबाजी चुनी, और यह […]

Read More
Sports

रॉयल चैलेंज का धमाकेदार कैंपेन ‘मैं नहीं तो कौन बे’ लॉन्च

स्मृति मंधाना, मोर्टल, रणविजय और सृष्टि तावड़े के साथ बोल्डनेस का नया एंथम! जयपुर । रॉयल चैलेंज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ने अपनी ‘चूज़ बोल्ड’ फिलॉसफी को नई ऊंचाई दी है। ब्रांड ने ‘मैं नहीं तो कौन बे’ कैंपेन लॉन्च किया है – एक ऐसा मूवमेंट जो सेल्फ-बिलीफ, बेबाकी और अपने रास्ते खुद बनाने के जज़्बे […]

Read More