- आधार कार्ड अपडेट कराने गया था हाईस्कूल का छात्र, रहनस मोड़ के पास हुआ हादसा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। कानपुर जिले महाराजपुर क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेट कराने गए हाईस्कूल के छात्र को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर छात्र साइकिल सहित करीब 20 मीटर तक घिसटता गया। हादसे का पता चलने पर परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। एकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बाइक सवार का पता लगा रही है।
ये भी पढ़े
महाराजपुर क्षेत्र के रहनस गुलाबखेड़ा गांव निवासी रामसेवक खेती करते हैं। उनका 16 वर्षीय एकलौता बेटा अंशु हाईस्कूल का छात्र था। परिवार में रामसेवक की पत्नी बिटान और तीन बेटियां रुबी, रुचि और शुभी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम उनका बेटा आधारकार्ड अपडेट कराने की बात कहकर घर से साइकिल से निकला था। बताया जा रहा है कि रहनस मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। परिजनों के अनुसार टक्कर जोरदार लगी, जिससे अंशु साइकिल समेत कीरब 20 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से भाग निकला।
ये भी पढ़े
राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन बेटे को अस्पताल ले गए, जहां से उसे कांशीराम ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। कांशीराम में भी डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताकर हैलट के लिए रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान देर रात अंशु की मौत हो गई। इंस्पेक्टर महाराजपुर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे से बाइक व उसके चालक के बारे में पता किया जा रहा है।
