दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को बंद रहेगा स्टॉक मार्केट

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली, लक्ष्मी पूजन और दिवाली बलि प्रतिप्रदा के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार में दो दिन की छुट्टी रहेगी। इस छुट्टी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग नहीं होगी। 21 अक्टूबर को शेयर बाजार में दिवाली, लक्ष्मी पूजन की छुट्टी रहेगी, जबकि 22 अक्टूबर को दिवाली बलि प्रतिपदा की छुट्टी रहेगी। हालांकि दिवाली के दिन यानी 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ देर के लिए शेयर बाजार ओपन होगा। मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 21 अक्टूबर को BSE और NSE दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक एक घंटे के लिए खुलेगा।

ये भी पढ़े

सुनकर दहल जाएगा दिल: भारी ख़ौफ़ में शौहर , रात में बीवी बन जाती है नागिन

स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 21 और 22 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इक्विटी सेगमेंट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बौरोइंग (SLB) सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, नेगोशिएट डीलिंग सिस्टम रीस्टोर (एमडीएस-आरएसटी), कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, ट्राई पार्टी रेपो और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR) में ट्रेडिंग हॉलीडे रहेगा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी इन दोनों तारीखों पर इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स जैसे सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी दिवाली, लक्ष्मी पूजन और बलि प्रतिप्रदा के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। जहां तक मुहूर्त ट्रेडिंग की बात है तो स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक एक घंटे के लिए परंपरागत मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होने के पहले दोपहर 1:30 से 1:45 बजे तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे।

ये भी पढ़े

दो सौतन एक पति के साथ कैसे रहती हैं खुश जानें इसका राज…

मुहूर्त ट्रेडिंग का ये सत्र निवेशकों के लिए काफी अहम माना जाता है। कुछ कारोबारी इस मौके पर हुई ट्रेडिंग को अपने आने वाले साल का संकेत भी मानते हैं। अगर मुहूर्त ट्रेडिंग के रिकॉर्ड की बात करें, तो पिछले 16 सालों में से 13 बार इस विशेष सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पिछले साल यानी 2024 की दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 335.06 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 79,724.12 के स्तर पर और निफ्टी 99 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 पर बंद हुए थे। दिवाली के बाद बाकी बचे हुए साल 2025 में शनिवार-रविवार के अलावा शेयर बाजार नवंबर में 5 तारीख को गुरु पूरब की छुट्टी होगी, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। इन छुट्टियों के अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की भी छुट्टी रहेगी।( हिन्दुस्थान समाचार)

Business

ई-वाहन तकनीक पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास के लिये महत्वपूर्ण : भट्ट

देहरादून। स्वच्छ ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के महत्व को लेकर निकली भारत महा ईवी रैली ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी पहुंची। 85वें दिन रैली का विवि प्रशासन, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहनों, उनके पर्यावरणीय लाभ और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। कुलपति डा. अमित आर भट्ट […]

Read More
Business

Stock Market Today: सेंसेक्स 410 अंक धसका, निफ्टी 26,050 के नीचे लुढ़का

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग डे की शुरुआत मायूसी भरी रही। वैश्विक संकेतों के मिश्रित प्रभाव और घरेलू फाइनेंशियल सेक्टर की कमजोरी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 ने लाल निशान पर खुलने के बाद और गहराई में गोता लगा लिया। सुबह के सत्र में निवेशकों […]

Read More
Business

इंडिया की सबसे ‘कूल’ साझेदारी: पैनासोनिक ने “कैप्टन कूल” एम.एस. धोनी को  बनाया ब्रांड एंबेसडर

रांची। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटिंग आइकन और दुनिया भर में “कैप्टन कूल” के नाम से मशहूर “एमएस धोनी” को भारत में अपने एयर कंडीशनर पोर्टफोलियो के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया है। धोनी निरंतरता, संयम और उच्च क्षमता वाले प्रदर्शन का उदाहरण देते हैं, ऐसे गुण […]

Read More