ACS के करीबी होने के कारण संघ अधिकारियों ने मामले पर साधी चुप्पी

  • चीनी मिल संघ के बजाए आबकारी में बैठ रहे ज्वाइंट एमडी!
  • सप्ताह में सिर्फ एक दिन आते चीनी मिल संघ कार्यालय
  • दफ्तर नहीं आने से प्रभावित हो रहे चीनी मिलों के कार्य
  • चीनी मिल संघ के साथ आबकारी और चीनी निगम का अतिरिक्त प्रभार

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। सैंया भय कोतवाल तो अब काहे का डर… यह कहावत उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक पर एक दम फिट बैठती है। चीनी मिल संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक चीनी मिलों का काम आबकारी विभाग में बैठकर निपटा रहे है। संयुक्त प्रबंध निदेशक के पास आबकारी विभाग का अतिरिक्त प्रभार होने की वजह से वह सहकारी चीनी मिल संघ के दफ्तर में आते ही नहीं है। मामला उच्चाधिकारी से जुड़ा होने की वजह से संघ के अधिकारियों ने इस गंभीर मामले पर चुप्पी साध रखी है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार का बहराइच तबादला होने के बाद बहराइच के मुख्य विका अधिकारी (CDO) रहे नवनीत सेहरा को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ का संयुक्त प्रबंध निदेशक पद पर तैनाती की गई। बताया गया है तैनाती के कुछ दिनों बाद ही चीनी मिल संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक को आबकारी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया।

ये भी पढ़े

…अब पति भी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते हुए धराया, पत्नी ने उठाया यह कदम

सूत्रों का कहना है कि सहकारी चीनी मिल संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक ने आबकारी विभाग का प्रभार मिलने के बाद से संघ कार्यालय आना कम कर दिया। संघ की जरूरी फाइलों को आबकारी कार्यालय में मंगाकर निपटाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो चीनी मिल संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक नवनीत सेहरा के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव से करीबी रिश्ते होने की वजह से संघ के अधिकारियों और कर्मियों ने चुप्पी साध रखी है। संयुक्त प्रबंध निदेशक की मनमानी का यह आलम है कि वह सप्ताह के पांच दिन आबकारी कार्यालय में बैठते है और सिर्फ एक दिन शनिवार को चीनी मिल संघ कार्यालय आते हैं। ज्वाइंट एमडी की इस तानाशाही से चीनी मिल संघ का कार्य बाधित हो रहा है। इस संबंध मे जब चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव वीणा कुमारी मीणा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके निजी सचिव ने बताया कि मैडम अभी व्यस्त हैं अभी बात नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़े

75 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी, सुहागरात में क्या हुआ

बंदी के कगार पर पहुंच रहा सहकारी चीनी मिल संघ!

अधिकारियों और कर्मियों की कमी के चलते उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ का हाल बेहाल होता जा रहा है। संघ में अधिकारियों की संख्या कम होने की वजह से एक एक अधिकारी के पास कई कई अनुभागों की जिम्मेदारियां सौंप रखी गई है। यही नहीं संघ में कुछ अधिकारियों से रिटायरमेंट के बाद भी महत्वपूर्ण अनुभागों का काम लिया जा रहा है। संघ में अकाउंटेंट का महत्वपूर्ण काम भी सेवानिवृत लेखाधिकारी से लिया जा रहा है। यह तो बानगी है इस प्रकार कई सेवानिवृत अधिकारियों को अस्थाई नियुक्ति देकर काम कराया जा है। हकीकत यह है कि संघ में दिनोदिन अधिकारियों की संख्या कम होतिबजा रही है। यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब सहकारी चीनी मिल संघ बंदी के कगार पर पहुंच जाएगा।

Uttar Pradesh

राजनीति और शिक्षा में जो समाज पिछड़ जाता है, वो कभी आगे नहीं बढ़ पाता है : राजवीर सिंह

स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की 131वीं जयंती के अवसर परआयोजित समारोह को पूर्व सांसद ने किया संबोधित बोले राजवीर कहा : स्वामी ब्रह्मानंद जी ने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम बनाया बदायूं। पूर्व सांसद राजवीर सिंह ‘राजू भैया’ ने कहा कि राजनीति और शिक्षा में जो समाज पिछड़ जाता है, वो कभी आगे […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

ठेकेदार से साठ गांठ कर जेलों में मची सरकारी धन की लूट!

उरई और ललितपुर जेल में जैम पोर्टल से खरीद के बजाए सीधे हो रही खरीदारी एक ठेकेदार अलग अलग कई फर्मों से कर रहा जेलों में दाल, चावल, तेल की आपूर्ति कारागार मंत्री को भेजी गई शिकायत से हुआ ठेकेदार की तानाशाही का खुलासा नया लुक संवाददाता लखनऊ। जेल अफसरों और ठेकेदार की मिली भगत […]

Read More
Analysis homeslider West Bengal

हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद चाल से ममता बनर्जी की सत्ता पर मंडराया संकट

पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो 15 साल से सत्ता की कमान संभाल रही हैं, अब चारों तरफ से घिरी नजर आ रही हैं। एक तरफ हिंदू वोटरों का झुकाव भाजपा की ओर हो चुका है, तो दूसरी तरफ उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की पुरानी राजनीति भी […]

Read More