- भारत विकास परिषद के अवध प्रांत शाखा ने किया आयोजन
- चेतना डेंटल हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
लखनऊ। भारत विकास परिषद की अवध प्रांत शाखा की ओर से रविवार को आशियाना कॉलोनी सेक्टर एन स्थित चेतना डेंटल हॉस्पिटल के सभागार में सेनेटरी पैड मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेंद्र खन्ना शामिल हुए। कार्यक्रम में 75 मशीनों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक एवं भारत विकास परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष दंत विशेषज्ञ डॉ संजीव अवस्थी ने बताया कि संस्था जनहित के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इस कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। परिषद के इस प्रयास से कई लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 75 सेनेटरी पैड वेडिंग मशीनें वितरित की गई। इस मौके पर ईश्वर दत्त शुक्ला, विक्रांत खंडेलवाल, पंकज अग्रवाल, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, डॉ राज किशोर अवस्थी, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ राज किशोर अवस्थी से समस्त आगंतुकों प्रति आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े
मूसलाधार बारिश से नेपाल में तबाही, 50 से ज्यादा की मौत,कई लापता
