पाकिस्तानी को पछाड़ एशिया कप जीत गई टीम इंडिया

  • पाकिस्तान ने जमकर किया संघर्ष, इस बार बल्ले के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन
  • दुबे और तिलक की बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत को मिली बेहतरीन जीत

धर्मेंद्र सिंह

लखनऊ। भारतीय ओपनर बैट्समैन अभिषेक शर्मा के जल्द आउट होने का खामियाजा आज भारतीय टीम को काफी देर तक उठाना पड़ा। लेकिन बाद में तिलक वर्मा और संजू सैमसन की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारतीय टीम की नैया पार लगा दी और टीम इंडिया ने एशिया कप पर कब्जा जमा लिया। संजू सैमसन ने दबाव के बीच शानदार क्रिकेटीय शॉट खेला। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत शानदार कवर ड्राइव के साथ किया। लेकिन तिलक वर्मा ने आखिरी ओवर तक खूंटा गाड़कर भारतीय टीम को जीत दिला दी। उन्होंने नाबाद रहते हुए 53 गेदों पर 69 रन बनाए। इस पारी में तिलक ने तीन चौके और चार छक्के जड़े।

पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और फहीम ने जमकर स्लोअर गेंदों का इस्तेमाल किया और भारत के तीन विकेट जल्द से जल्द निकाल लिए। भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा जल्द ही आउट हो गए। उनके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव और दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी गलत शॉट खेलकर पैवेलियन चलते बने। उसके बाद 77 रनों के स्कोर पर संजू सैमसन भी 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने। लेकिन उसके बाद आए ऑलराउंडर शिवम दुबे शानदार बल्लेबाजी की तिलक वर्मा के साथ शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दुबे ने 22 गेंदों में 33 रनों की अहम पारी खेली। इस पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े।

एशिया कप में पहली बार बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने चौके के साथ टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। रिंकू के विजयी चौका लगाते ही तिलक वर्मा के साथ जमकर सेलिब्रेशन किया। इसके साथ ही वह मिथक जिंदा रह गया कि शिवम दुबे जो मैच खेलते हैं, वो भारतीय टीम जरूर जीतती है। एक गेंद पर चार रन बनाकर रिंकू सिंह भारत के जीत के हीरो रहे।

ये भी पढ़े

 ‘लव-जिहाद’ का बदला ट्रैंड…अब मुस्लिम को ‘MARRID’ पसंद हैं!

वहीं भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव के निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी आए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमां और साहिबजाता फरहान से जबरदस्त बैटिंग करते हुए टीम को अच्छे स्कोर की ओर बढ़ाया ही था कि वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर फरहान फंस गए और वहीं से पाकिस्तानी टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गई। भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाक टीम को 147 रनों के स्कोर पर समेट दिया। पाक टीम की ओर से फरहान ने 57 और फखर जमां ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी टीम के लिए अच्छा योगदान नहीं किया।

पांच मिनट तक पाकिस्तान के किया बर्बाद समय

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ जब अपना आखिर ओवर लेकर आए थे, तब उन्होंने दो बार पैरों में क्रैम्प का बहाना लिया और करीब पांच मिनट तक खेल को डिस्टर्ब करते रहे। इसका उन्हें फायदा मिला और शिवम दुबे को अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आउट करने में सफलता भी हासिल की।

ये भी पढ़े

लव जिहाद का नया दांव, अब शादी-शुदा महिलाओं को फांस रहे मुसलमान, यह खबर पढ़कर रह जाएंगे दंग

Crime News homeslider Jharkhand

पैसे के लिए IRB के जवान ने कर दी दादा की हत्या                                      

ऑनलाइन गेम के चक्कर में हो गया था 50 लाख का कर्ज नया लुक ब्यूरो रांची/ साहिबगंज। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना गांव निवासी विश्वनाथ गुप्ता की हत्या का मामला सुलझा लिया है। विश्वनाथ गुप्ता के चचेरे भाई के पोते सुमित कुमार गुप्ता ने अपने दोस्त अमन जायसवाल के साथ मिलकर अपने ही […]

Read More
Crime News homeslider

लखनऊ हत्याकांड : 13 साल बड़ी लिव-इन पार्टनर ने इंजीनियर प्रेमी का गला रेता, बेटियों के साथ मिलकर की हत्या

एक प्रेमिका ने प्रेमी की ली जान ए अहमद सौदागर लखनऊ। बड़े धोखे हैं इस राह में…किसी फिल्म की ये पंक्तियां लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों पर सटीक बैठ रही है। जरा सी मुलाकात पर बिना भरोसा किए बगैर लड़के-लड़कियां एक दूसरे पर जान न्योछावर करने में जुट जाते हैं। मोहब्बत की दुश्मन है […]

Read More
Entertainment homeslider

पवन सिंह को बिग-बॉस शूटिंग के बाद मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच मुंबई। मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में साफ लिखा था कि अगर उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में शूटिंग की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। दरअसल, पवन सिंह […]

Read More