ढाका। पूर्व राष्ट्रीय बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने शनिवार को छह अक्टूबर को होने वाले बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चुनाव में शामिल होने के लिए चयन समिति से इस्तीफा दे दिया है।
रज्जाक ने श्रेणी एक से नामांकन पत्र जमा करने के बाद क्रिकबज वेबसाइट को बताया कि मैंने BCB चुनाव में शामिल होने के लिए चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने एक खिलाड़ी और एक चयनकर्ता के रूप में इस देश की सेवा की है और अब निर्वाचित होने पर निदेशक मंडल में शामिल होकर आगे आने वाली नई चुनौती का सामना करना चाहता हूं।(वार्ता)
