जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को गुरु तेग बहादुर महाराज, भाई मती दास , भाई सती दास , भाई दयाला जी के 350वें साला शहीदी शताब्दी को समर्पिंत जागृति यात्रा का स्वागत रामदासभट्ठा गुरुद्वारे के पास किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से राय का अभिनंदन किया गया।
गौरतलब है कि सिख धर्म के नौवें गुरु, हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर महाराज, भाई मती दास , भाई सती दास एवं भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पिंत जागृति यात्रा इसी 17 सितंबर को पटना से रवाना हुई है। यह यात्रा बिहार, झारखंड, बंगाल, ओड़ीशा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा होते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब पहुंच कर संपन्न होगी।
