ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश पहुंचे गोरखपुर: घटना का लिया जायजा

  • पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर रहीम घायल, दो आरोपी छोटू और राजू पुलिस हिरासत में
  • दो तस्कर अभी पुलिस की पकड़ से दूर, दबोचने के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग दिशाओं में डाला डेरा
  • तनाव व दहशत को देखते हुए पिपराइच में अभी भी पुलिस बल तैनात

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। गोरखपुर जिले के पिपराइच में सोमवार देर रात पशू तस्करों के हाथों हुई 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में गांव वालों ने एक तस्कर दबोचकर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया था। इस मामले में फरार चल रहे रहीम नाम के तस्कर से बुधवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से रहीम घायल हो गया। जबकि मौके का फायदा उठाते हुए भाग रहे दो तस्कर छोटू व राजू गिरफ्तार कर लिया। अभी दो और आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

घटनास्थल का जायजा लेने गोरखपुर पहुंचे एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने फरार पशू तस्करों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इससे पहले मंगलवार की रात मातहतों के साथ बैठक कर एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के फरमान जारी किया था। सनद रहे कि गोरखपुर जिले के पिपराइच में सोमवार की देर रात पिकअप सवार बदमाशों ने धावा बोलकर दिया था। आहट मिलते ही ग्रामीणों की नींदे टूट गई और पशू तस्करों को पकड़ने के लिए दौड़ा लिया और एक तस्कर को दबोच भी लिया था, लेकिन इसी दौरान छात्र दीपक गुप्ता को बदमाशों ने अगवा कर हत्या कर दी थी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और प्रदर्शन करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने चौकी प्रभारी जंगल धूसड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बेखौफ होकर किसी और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को देखते संदिग्ध लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक रहीम नाम का तस्कर घायल हो गया, जबकि छोटू और राजू नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से अवैध तमंचा व कारतूस तथा घटना एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में दो लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस अफसरों का दावा है कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Crime News

कर्ज से परेशान कारोबारी ने की आत्महत्या

दुकान में शव लटका मिलने से हडकंप ए अहमद सौदागर लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक कारोबारी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। उसका शव दुकान में लटका मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकीपुरम इंस्पेक्टर विनोद […]

Read More
Crime News

पारा: कर्ज के बोझ तले दबे लकड़ी कारोबारी ने की खुदकुशी

उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला, घरवालों में मचा कोहराम खुशहाल गंज में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के खुशहाल गंज में कर्ज तले दबे 55 वर्षीय लड़की कारोबारी ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसका शव रविवार को गांव के बाहर पेड़ […]

Read More
Crime News

उत्तरकाशी में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

उत्तरकाशी। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जारी अपने अभियान के तहत 10.1 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है। उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस को कोतवाली पुलिस/एसओजी की […]

Read More