सुशीला कार्की होगी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री, आज ही लेंगी शपथ, प्रतिनिधि सभा होगी भंग

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

काठमांडू। पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को आज शाम अंतरिम सरकार की प्रमुख नियुक्त किए जाने पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को दिनभर चले गहन राजनीतिक विमर्श के बाद प्रतिनिधि सभा को भंग करने और कार्की को सरकार की कमान सौंपने की सहमति बनी। शीतल निवास से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, राष्ट्रपति रामचंद्र पौड़ेल शुरू में यह शर्त रख रहे थे कि पहले कार्की को सरकार का नेतृत्व सौंपा जाए, उसके बाद ही प्रतिनिधि सभा भंग की जाए। हालांकि, आंदोलित युवाओं द्वारा शीतल निवास घेरने की चेतावनी और तेजी से बढ़ते जनदबाव के कारण राष्ट्रपति ने अपना रुख बदलते हुए प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं को सूचित किया कि वे प्रतिनिधि सभा भंग करने जा रहे हैं और उसी के तुरंत बाद कार्की को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल शीतल निवास में प्रतिनिधि सभा भंग करने का प्रस्ताव, कार्की को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का पत्र और अन्य प्रशासनिक दस्तावेजों का मसौदा तैयार किया जा रहा है। राजनीतिक दलों ने पहले सुझाव दिया था कि मौजूदा संसद के ढांचे के भीतर ही कार्की को सरकार का नेतृत्व सौंपा जाए, लेकिन कार्की ने स्पष्ट किया कि वे वर्तमान संसद को बरकरार रखते हुए सरकार का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगी। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी स्पष्ट किया था कि न्यूनतम शर्त संसद भंग करना है।

ये भी पढ़े

सुशीला कार्की बनी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री,रात 8.45 बजे होगा शपथ ग्रहण

गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तक राष्ट्रपति कार्यालय में हुई वार्ताएं किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकीं। दिनभर सहमति के संकेत नहीं मिलने पर नेपाल के प्रधानसेनापति अशोकराज सिग्देल ने आपातकाल लागू करने की संभावना का संकेत दिया। उन्होंने शाम तक सरकार न बनने की स्थिति में आपातकाल की आवश्यकता जताई और इस विषय पर सुशीला कार्की को भी जानकारी दी। हालांकि, राजनीतिक दलों के शीर्ष स्तर पर कुछ सहमति बनने लगी, जबकि द्वितीय स्तर के नेताओं ने आपातकाल के विरोध में सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी। अंततः जेनजी आंदोलन के नेतृत्व की मांग के अनुरूप सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई सरकार बनाने पर सहमति बनी। बुधवार को नेपाली सेना के जंगी अड्डा में हुई बैठक में जेनजी प्रतिनिधियों ने कार्की का नाम अंतरिम सरकार प्रमुख के रूप में प्रस्तावित किया था। प्रधानसेनापति सिग्देल ने यह प्रस्ताव राष्ट्रपति तक पहुंचाया, जिसके बाद गुरुवार देर शाम से राष्ट्रपति ने दलों के साथ गहन परामर्श शुरू किया।

ये भी पढ़े

इश्क और जंग में सब जायज़ है मेरे दोस्त, पति से इतने फुट लंबी है पत्नी

परामर्श के दौरान नेपाली कांग्रेस, नेकपा (एमाले), और माओवादी केंद्र के नेताओं ने जेनजी आंदोलन के जनादेश के अनुसार सुशीला कार्की को सरकार प्रमुख बनाए जाने पर सहमति जताई, लेकिन यह शर्त रखी कि यह सब संविधान और संसद की सीमाओं के भीतर होना चाहिए। गुरुवार रात माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल ‘प्रचण्ड’ राष्ट्रपति के निमंत्रण पर शीतल निवास पहुंचे। उनके साथ पार्टी के उपमहासचिव वर्षमान पुन भी मौजूद थे। इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्णबहादुर खड्का और महासचिव द्वय गगन थापा व विश्वप्रकाश शर्मा को भी बुलाया गया। रात 11 बजे उन्हें फोन कर पार्टी की राय पूछी गई। दलों ने एकमत से कहा कि वे जेनजी आंदोलन की भावना के अनुरूप नई सरकार के गठन में सहयोग को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए संसद को बिना भंग किए ही समाधान खोजने की आवश्यकता है। इसी बिंदु पर मतभेद के कारण सरकार गठन की प्रक्रिया में देरी हुई। लेकिन अंततः तीव्र जनदबाव और सेना के हस्तक्षेप की चेतावनी के बीच सहमति बनी कि सुशीला कार्की को आज ही प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी और प्रतिनिधि सभा को भंग किया जाएगा।

homeslider International

नेपाल में चीन के बुरे दिन शुरू…पोखरा एयरपोर्ट घोटाले के खिलाफ बड़ा ऐक्शन

चीनी कंपनी समेत 55 के खिलाफ केस उमेश चन्द्र त्रिपाठी काठमांडू। नेपाल के लिए गले की फांस बने चीन की मदद से बने पोखरा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में अरबों रुपये के घोटाले के खिलाफ सुशीला कार्की की अंतरिम सरकार ने ऐक्शन शुरू कर दिया है। नेपाल की भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने रविवार को पांच पूर्व मंत्रियों […]

Read More
homeslider Jharkhand

रोजगार के लिए गोवा गए युवकों के परिजन चिंता…

गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड में हुई 25 मौतों में 3 झारखंड के, आपादमस्तक गैरकानूनी गोवा का “बर्च बाय रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब” नया लुक ब्यूरो रांची। गोवा के अरपोरा क्षेत्र स्थित रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में शनिवार रात लगी आग में मरने वालों में झारखंड के तीन युवक भी शामिल हैं। रविवार सुबह जानकारी […]

Read More
Health homeslider

हस्तरेखा और कैंसर रोग : क्या कैंसर जैसी बीमारी के लक्षण हथेली में होते हैं, जानिए…

राजेन्द्र गुप्ता समस्त रोगों का मूल पेट है। जब तक पेट नियंत्रण में रहता है, स्वास्थ्य ठीक रहता है। ज्योतिषीय दृष्टि से हस्तरेखाओं के माध्यम से भी पेटजनित रोग और पेट की शिकायतों के बारे में जाना जा सकता है। हथेली पर हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा और नाखूनों के अध्ययन के साथ ही मंगल और […]

Read More