- छात्रा ने उसके परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने भी धमकाया
- खुदकुशी किए जाने पर जागी हुसैनगंज पुलिस
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बहू बेटियां महफूज नहीं हैं। पुलिस ने लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा की कवायद तो कई बार शुरू की, लेकिन चंद दिनों बाद योजनाएं फाइलों में दबकर रह गईं। यही कारण है कि उनके साथ एक के बाद एक हो रही घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हुसैनगंज क्षेत्र में एक शोहदे से तंग आकर एक छात्रा ने खुदकुशी की तो एक बार फिर बहू बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।
हुसैनगंज क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर रविवार को खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घरवालों ने पड़ोस में रहने वाले मोहित तिवारी पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कहा कि आए दिन मोहित परेशान कर रहा था और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला मोहित तिवारी उसे राह चलते परेशान करता था। छात्रा के घरवालों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने इसी से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी छात्रा ने उसके घरवालों से की लेकिन वह भी अपने बिगड़ैल लड़के का पक्ष लेते हुए धमकी देकर भगा दिया था। पुलिस के मुताबिक मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है लिहाजा दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
