मामला : किसी पाकिस्तानी ने इस लड़की को गाली दी थी जिसके बदले में लड़की ने उस पाकिस्तानी को गाली दी थी लेकिन भावना भरता के बंगाल के मुस्लिम भाईजान की आहत हो गई, लड़की ने इसके बाद पोस्ट डिलीट कर ली और माफी भी मांग ली, लेकिन कोलकाता पुलिस ने FIR दर्ज कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया
पाकिस्तान में बैठे अपने रिश्तेदारों से गाली गलौंच करवाओ, टेलीग्राम के जरिए उन्हें हिन्दू देवी देवताओं की एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजो, फिर भाईजान पाकिस्तान से पोस्ट करेगा, आपको बुरा लगेगा आप कमेंट करेंगे फिर वो आपसे व्यक्तिगत और आपके भगवान को गाली गलौंच करेगा, बदले में अगर आपने कुछ कह दिया तो भारत में बैठे रिश्तेदार आपके खून के प्यासे हो जाएंगे और आप का STSJ की मांग करेंगे, पुलिस आप पर संगीन धाराओं में मुकदमे लाद देगी, और आप जेल चले जाएंगे ।
ये बातें सरकार को भी पता हैं, लेकिन फिर भी सरकार अपने सोशल मीडिया में नियमों का बदलाव करने को तैयार नहीं है, सवाल ये है कि भारत में किसी दूसरे देश की पोस्ट दिखती ही क्यों है? जबकि हमारा जूरिडिक्शन हमारी सीमा के अंदर है, तो फिर पोस्ट सिर्फ वहां तक की दिखनी चाहिए जहां तक हमारा जूरिडिक्शन है, असल में सरकार को फर्क ही नहीं पड़ता, क्योंकि जेल तो आप जा रहे हो ।
लेफ्ट वाले कितनी भी गलियां दे दें, पो पो और पप्पीज कह दें देश के PM और उनके सपोर्टर्स को तब कुछ नहीं होगा। वो शिवलिंग पर कंडोम चढ़ा दें तब कुछ नहीं होता। वो पाकिस्तान जिंदाबाद चिल्लाएं और अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले तो हाइकोर्ट पुलिस से ले कर सरकार को लताड़ लगा देती है, सच तो यह है कि लेफ्ट एकजुट है, लामबंद है, उसकी पकड़ है सिस्टम पर, और 11 साल से कुछ लोग क्या कर रहे हैं ये पूछना मना है, क्यों नहीं आपका सिस्टम आपके लिए काम कर रहा? आप सत्ता में हैं फिर भी कोई आपकी नहीं सुन रहा? ऐसा क्यों? इतने कितने कमजोर हैं आप?
सरकार को चाहिए इस पर गहरी जांच बैठाए और भारत में बैठे गद्दारों को पकड़े, और भारत के बाहर की सभी पोस्ट्स और अकाउंट्स भारत में ना दिखें इसका प्रबंध करे, ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी
