450 करोड़ का चिटफंड घोटाला: शुभमन गिल समेत चार खिलाड़ियों पर सवाल उठे

लखनऊ। गुजरात CID व  क्राइम ब्रांच ने 450 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटंस के चार खिलाड़ियों पर सवाल खड़े किए हैं। इस सूची में साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा भी शामिल हैं। शुभमन गिल ने इस घोटाले में 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने छोटी रकम का निवेश किया। यह घटनाक्रम तब सामने आया जब घोटाले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सिंह जाला ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह खिलाड़ियों समेत अन्य निवेशकों को उनकी रकम लौटाने में असमर्थ है। जाला पर 2020 से 2024 के बीच 11 हजार निवेशकों को 36% वार्षिक रिटर्न का लालच देकर ठगने का आरोप है।

क्या है घोटाले की कहानी?

भूपेंद्र सिंह जाला ने अपनी कंपनी BZ फाइनेंशियल सर्विसेज के माध्यम से यह चिटफंड स्कीम चलाई। उसने 450 करोड़ रुपये की पोंजी योजना के तहत राज्य भर में 17 कार्यालय स्थापित किए। शुरुआती दौर में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बड़े रिटर्न का वादा किया गया, लेकिन योजना तब ढह गई जब जाला ने स्वीकार किया कि वह निवेशकों की रकम वापस नहीं कर सकता। CID अब खिलाड़ियों को जांच के लिए तलब करने की योजना बना रही है। शुभमन गिल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिससे उन्हें बाद में बुलाया जाएगा। इस मामले से जुड़े सभी आरोपों की गहन जांच चल रही है। (BNE)

National Sports

लियोनल मेसी के शो में रोड्रिगो डी पॉल की बनियान ने मचाया धमाल

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे के दौरान जहां उनका खेल और स्टारडम चर्चा में रहा, वहीं उनके हमवतन रोड्रिगो डी पॉल का एक अलग ही अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया। हैदराबाद में आयोजित ‘GOAT India Tour 2025’ के दौरान डी पॉल सफेद बनियान में नजर आए और देखते ही देखते […]

Read More
Sports

एशियन यूथ पैरा गेम्स दुबई: भारत के अब्दुल कादिर इंदौरी ने तैराकी में जीते दो स्वर्ण पदक

दुबई। एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में भारतीय तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इंदौरी ने 50 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। पैरा ओलंपिक समिति ऑफ इंडिया ने एक्स पर उनकी सफलता की सराहना करते हुए लिखा, कि भारत […]

Read More
Sports

बॉर्नमाउथ के खिलाफ मुकाबले से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड को म्ब्यूमो, माज़राउई और डायलो की उपलब्धता का इंतजार

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर रूबेन अमोरिम ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम कई संभावित हालात के लिए तैयारी कर रही है, क्योंकि क्लब को अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ब्रायन म्ब्यूमो, नूसैर माज़राउई और अमाद डायलो सोमवार को बॉर्नमाउथ के खिलाफ होने वाले प्रीमियर लीग घरेलू मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे या […]

Read More