क्वाड देशों ने 2023 समिट के बाद हुई प्रगति की समीक्षा की

नई दिल्ली। क्वाड सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मई 2023 में समूह के शिखर सम्मेलन में की गई प्रतिबद्धताओं को प्राप्त करने में विभिन्न क्वाड कार्य समूहों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक सदस्य देशों ने 3 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह समीक्षा की।

मंत्रालय के अनुसार भारत के विदेश मंत्रालय, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामले एवं व्यापार विभाग, जापान के विदेश मंत्रालय और संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

विदेश मंत्रालय ने कहा उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर), जलवायु लचीलापन, समुद्री डोमेन जागरूकता बढ़ाने, आतंकवाद का मुकाबला और समुद्र के नीचे केबल कनेक्टिविटी के माध्यम से दूरसंचार लचीलापन बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सार्वजनिक भलाई को लेकर समूह के सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नए विचारों पर भी चर्चा की।

बैठक का नेतृत्व भारत के विदेश मंत्रालय से संयुक्त सचिव (अमेरिका) के. नागराज नायडू, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामले एवं व्यापार विभाग से उप सचिव (रणनीतिक योजना और समन्वय समूह), एली लॉसन, जापान के विदेश मंत्रालय से क्वाड सहयोग के प्रभारी राजदूत/विदेश नीति ब्यूरो के उप महानिदेशक फुजीमोतो केंटारो और अमेरिकी विदेश विभाग से सहायक सचिव (पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामले) डैनियल क्रिटेनब्रिंक और सहायक सचिव (दक्षिण और मध्य एशियाई मामले) डोनाल्ड लू ने किया।

बैठक ने अधिकारियों को आपसी हित के महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर भी प्रदान किया। उन्होंने एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी और लचीले इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान), प्रशांत द्वीप समूह फोरम (पीआईएफ) और हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) सहित क्षेत्रीय संस्थानों की केंद्रीयता की पुष्टि की।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

homeslider National Raj Dharm UP

दो टूक : …आखिर कौन है इंडिगो संकट का असल गुनहगार 

राजेश श्रीवास्तव पिछल एक सप्ताह से देश की एक एयरलाइसं कंपनी ने न केवल देश की छवि खराब की बल्कि पूरे देश के सामने एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया। संकट ऐसा कि कोई अपने परिजनों की शव यात्रा में शामिल नहीं हो सका तो किसी की परीक्षा छूट गयी तो कुछ का विवाह भी […]

Read More
National Sports

लियोनल मेसी के शो में रोड्रिगो डी पॉल की बनियान ने मचाया धमाल

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे के दौरान जहां उनका खेल और स्टारडम चर्चा में रहा, वहीं उनके हमवतन रोड्रिगो डी पॉल का एक अलग ही अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया। हैदराबाद में आयोजित ‘GOAT India Tour 2025’ के दौरान डी पॉल सफेद बनियान में नजर आए और देखते ही देखते […]

Read More
homeslider National

धन्यवाद तिरुवनंतपुरम…’ NDA की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का बड़ा बयान

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में तिरुवनंतपुरम नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को मिली ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने इस जीत को केरल की राजनीति के लिए एक “ऐतिहासिक क्षण” बताते हुए तिरुवनंतपुरम की जनता का खुले दिल से आभार […]

Read More