एक बार ओछी राजनीति शुरू, बार-बार ‘DIRTY POLITICS’ करते हैं ये दो नेता

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय में फिर शुरू हुआ वाकयुद्ध
  • निकम्मा और मानसिक दिवालिया जैसे शब्दों का होने लगा प्रयोग

लखनऊ। अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में राहुल गांधी को ‘निकम्मा’ सांसद कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी का सांसद रहते हुए राहुल गांधी ने कोई काम नहीं कराया। ईरानी ने ये भी कहा कि वायनाड से पर्चा भरकर राहुल ने अपने ‘परिवार’ अमेठी को छोड़ दिया। अब यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि लगता है कि BJP नेता अपना मानसिक संतुलन खो रही हैं और PM Modi को उनका किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए। यूपी कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि स्मृति ईरानी की बातचीत का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। उनके शब्दों का चयन उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। अगर कोई व्यक्ति एक जगह के लिए काम कर रहे हैं, स्वाभाविक रूप से वहां के लोगों के साथ उनका रिश्ता होगा। राहुल गांधी के लिए अमेठी महत्वपूर्ण है और वायनाड भी। उन्हें (स्मृति ईरानी) एक अच्छे डॉक्टर की जरूरत है डॉक्टर क्योंकि वह उनके मंत्रिमंडल में मंत्री हैं।”

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। बीजेपी नेता ने कांग्रेस के युवराज पर आरोप मढ़ा है अमेठी के लोगों के समर्थन पर नामदारों ने दिल्ली पर शासन किया लेकिन उन्होंने अमेठी के बारे में नहीं सोचा, खासकर राहुल गांधी ने अमेठी के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। अगर हम सांसद के रूप में राहुल गांधी के 15 साल बनाम मेरे पांच साल को देखें, तो सब कुछ दिखाई देता है कि गांधी परिवार ने किस तरह से अमेठी की उपेक्षा की। राहुल के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि जब कर्नाटक के एक मंत्री ने उनसे पूछा कि वह वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वायनाड के लोग अधिक वफादार हैं।

केंद्र में सरकार उनकी ‘माताजी’ (मां, सोनिया गांधी) की थी और यूपी में। उनका समर्थन। लेकिन राहुल गांधी ने कभी भी अमेठी के विकास के बारे में नहीं सोचा। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उस क्षेत्र के लोग वफादार नहीं हैं जहां से वह 15 साल तक सांसद रहे? क्या वे गद्दार हैं? यूपी कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ें। बताते चलें कि कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि अमेठी और रायबरेली से पार्टी किसे मैदान में उतारेगी?

Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More
Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More