कारागार विभाग में ईमानदारी पर भारी भ्रष्टाचारी!

  • चहेते कमाकर देने वाले बाबूओ को दो दो अनुभागों की जिम्मेदारी
  • बेदाग छवि के बाबुओं को सौंपे गए निष्क्रिय प्रभार

राकेश यादव

लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के आला अफसरों की महिमा अपरंपार है। विभाग के मुख्यालय में कमाकर देने वाले बाबुओं को कमाऊ अनुभाग तो ईमानदार छवि के बाबुओं को प्रशिक्षण मानवाधिकार सरीखे निष्क्रिय अनुभाग देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। आलम यह है कि भ्रष्टाचारी बाबुओं को लंबे समय से एक ही पटल पर जमाए रखा गया है। इनको न तो इधर उधर किया जाता है और न ही इनके पटल परिवर्तन किए जाते है। लंबे समय से इन बाबुओं का विभाग में काकस बना हुआ है। कई बाबू तो इस अनाप शनाप कमाई से करोड़पति तक बन गए हैं। उधर मुख्यालय के आला अफसर व्यवस्था नहीं होने की बात कहकर इस गंभीर मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से बच रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक कारागार मुख्यालय में बाबू संवर्ग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक, सहायकों की तैनाती में जमकर पक्षपात किया जा रहा है। चहेते भ्रष्टाचारी एक एक बाबु को दो दो अनुभाग के प्रभार दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों लंबे समय से गोपनीय का प्रभार संभाल रहे विनोद कुमार सिंह को हटाकर निर्माण में भेजा गया था। हाल ही में बगैर किसी गलती नजारत में तैनात राजेश कुमार को हटाकर यह अनुभाग विनोद कुमार सिंह को सौंप दिया गया। नजारत से हटे राजेश कुमार को प्रशिक्षण (सुपरविजन) की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार आधुनिकीकरण अनुभाग की जिम्मेदारी पिछले करीब तीन साल से शांतनु वशिष्ठ और शिवांशु गुप्ता के जिम्मे है। इन चारों अनुभागों में प्रतिवर्ष करोड़ों का बजट आता है। यह तो बानगी है इस प्रकार कई बाबुओं को दो कमाऊ अनुभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं दूसरी ओर मुख्यालय में ईमानदार छवि के चर्चित नजारत के राजेश कुमार को प्रशिक्षण (सुपरविजन) का प्रभार दिया गया है। इनके पास न तो कोई स्टाफ है और न ही इस अनुभाग का कोई कार्यालय है। यह इधर उधर बैठकर काम निपटा रहे हैं। इसी प्रकार राजेश कुमार मिश्र, कमल कुमार कन्नौजिया और श्रीराम को मानवाधिकार, मानव संप्रदा व डाक जैसे निष्क्रिय अनुभागों में तैनात किया गया है। हकीकत यह है इस विभाग में भ्रष्टाचारी बाबुओं को कमाऊ पटल और ईमानदार छवि के बाबुओं को निष्क्रिय पटल पर रखा गया है। उधर इस संबंध में जब डीआईजी मुख्यालय एके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बाबुओं को दो दो अनुभाग दिए जाने की पुष्टि करते हर बताया कि व्यवस्था नहीं होने की वजह से ऐसा किया गया है। जल्दी ही पटल परिवर्तन किए जायेंगे। ईमानदार बाबूओ को निष्क्रिय अनुभाग के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

रबड़ स्टैंप की तरह इस्तेमाल हो रहे प्रशासनिक अधिकारी

कारागार मुख्यालय के आला अफसरों ने कमाई की खातिर कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को रबड़ स्टैम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। अनुभवहीन सीमा त्रिपाठी को गोपनीय अनुभाग के साथ अधिष्ठान एक, तीन की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार अर्चना का जनसूचना उद्योग का प्रभार, अमिताभ मुखर्जी को लीगल, बजट स्थापना के सभी प्रभार दिए गए। यह बाबू बगैर किसी विरोध के अफसरों के इशारे पर काम करते हैं।

Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More
Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More