दो टेस्ट में खास न कर पाए श्रेयस हो सकते हैं बाहर, दर्द और जकड़न बना वजह

लखनऊ। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मध्यडक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्टे सीरीज के शेष तीनों से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ने टीम मैनेजमेंट से पीठ में जकड़न और ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्टग खेला जाएगा। ऐसे में BCCI के चयनकर्ताओं को अगले मैचों के लिए टीम के चयन में मुश्किल हो सकती है।

गौरतलब है कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर को 30 से अधिक गेंद खेलने के बाद ग्रोइन में पेन की शिकायत की। इसके साथ ही उन्हें  फॉरवर्ड डिफेंस खेलने में भी परेशानी हो रही थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर के सीरीज के बाकी टेस्ट खेलने पर प्रश्नहचिंह लग गया है। दूसरे टेस्ट के बाद सभी खिलाड़ियों की किट राजकोट भेज दी गई है। वहीं अय्यर की किट उनके घर मुंबई भेजी गई है।

IPL तक फिट होने की उम्मीद

बताया जा रहा है कि अजीत अगरकर के नेतृत्वम वाली चयन समिति शेष तीन टेस्ट के लिए कभी भी टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है। वहीं सूत्रों की मानें तो श्रेयस अय्यर को चोट की जांच के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु (NCAB) भेजा जाएगा। उम्मींद है कि IPL तक फिट हो जाएंगे। IPL का आगाज मार्च के आखिरी में हो सकता है।

सर्जरी के बाद पहली बार हुई इस तरह की परेशानी

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा पहले ही चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर ने पीठ में जकड़न और ग्रोइन में दर्द की शिकायत टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ को दी है। सर्जरी के बाद उन्हेंए पहली बार इस तरह की परेशानी हुई है। फिलहाल उन्हेंज कुछ सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है।

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More