झारखण्ड के CM के दिल्ली आवास से बड़ी मात्रा में नकदी और लग्जरी कार बरामद,

नया लुक ब्यूरो

रांची। ED ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। ईडी के अधिकारियों के अनुसार हेमंत सोरेन के बंगले से 36 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, साथ ही एक लग्जरी एसयूवी bmw कार भी जब्त की गई है। ईडी ने दक्षिणी दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के बंगले पर छापेमारी की ईडी की टीम करीब 13 घंटे तक बंगले में मौजूद रही। ईडी की टीम झारखण्ड में जमीन घोटाले में हुई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को हेमंत सोरेन के बंगले पर पहुंची थी। ईडी ने बंगले से नकदी के साथ ही एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्लू कार और कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमंत सोरेन ने ईडी को बताया है कि वह बुधवार को राँची स्थित आवास पर मिलेंगे।

चुनाव आयोग को इतनी बताई थी संपत्ति

बता दें ED ने 36 लाख रुपये कैश तो केवल सीएम सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद किया है। इसके अलावा उनकी BMW कार भी सीज की गई है। बता दें कि 2019 में दिए गए सीएम हेमंत सोरेन के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 25 लाख 13 हजार 250 रुपये कैश था। उनकी पत्नी के पास दो लाख 55 हजार 240 रुपये कैश था इसका मतलब सोरेन के पास 27 लाख रुपये से ज्यादा कैश था। बैंक में जमा हैं कितने रुपये? बैंक में जमा रुपये के बारे में भी सोरेन ने अपने हलफनामे में बताया था। सोरेन ने हलफनामे में बताया था कि उनके 51 लाख 77 हजार 804 रुपये बैंक में जमा हैं। इसके अलावा, 7 लाख से ज्यादा रुपये का उन्होंने अलग-अलग कंपनियों के शेयर और बॉन्ड में निवेश किया हुआ है।

सोरेन ने 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की दी थी डिटेल

हलफनामे के मुताबिक, सोरेन के 26 लाख 81 हजार 589 रुपये पोस्ट ऑफिस और NSS में जमा हैं। वहीं, 70 लाख से ज्यादा के उनके LIC और अन्य बीमा हैं. सोरेन ने 20 लाख रुपये की अपनी तीन गाड़ियां बताई थीं। 34 लाख रुपये के जेवरात होने की बात भी सोरेन ने हलफनामे में कही थी। अगर ये सब जोड़ा जाए तो जो हलफनामा सोरेन ने 2019 में दिया था, उसके मुताबिक, सोरेन के पास उस वक्त दो करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति थी।

Jharkhand

बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के चार नवजात की मौत

चारों 10 मई की आधी रात को पैदा हुए थे नया लुक ब्यूरो, झारखंड रांची। राजधानी के ओरमांझी ब्लॉक स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के चार नवजात की मौतमें बाघिन के चार नवजात शावकों की दु:खद मौत हो गई है। 10 मई को ही उनका जन्म हुआ था। बाघ के बच्चों की मौत से […]

Read More
Jharkhand

दूसरे दिन की पूछताछ के बाद झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार,

आप्त सचिव और इसके निजी सहायक के अवैध धंधों की नहीं है जानकारी रंजन कुमार सिंह रांची (झारखंड)। जैसी आशंका थी, दूसरे दिन छह घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आलमगीर आलम 11:30 बजे ED ऑफिस पहुंचे। ED ने उनसे पूछताछ […]

Read More
Jharkhand

खेत में 11 हज़ार वोल्ट की चपेट में आकर जंगली हाथी की मौत, जंगल में दफनाया गया,

नया लुक ब्यूरो, रांची/हजारीबाग: झारखण्ड के हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत चुटियारो पंचायत के सरोनी कला गांव में करंट लगने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। किसान पटवन करने के लिए बिजली का तार अपने खेत में ले गये थे। उसी तार की संपर्क में आने से हाथी की मौत हुई।हाथी झुंड […]

Read More