भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट : राहुल और जड़ेजा बाहर,

लखनऊ। इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने यह मैच 28 रनों से गवां दिया। टीम अभी इस हार से उभर भी नहीं पाई थी कि उन्हें दोहरा झटका लगा है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और दायें हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA  क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जडेजा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जबकि राहुल को क्वाड्रिसेप्स चोट की शिकायत है। दोनों खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाए थे। मुश्किल वक़्त पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रन बनाए थे। ऐसे में हार के बाद दूसरे टेस्ट में इन दोनों का नहीं खेलना भारत के लिए एक बड़ा झटका है।

बोर्ड ने बताया कि BCCI की मेडिकल टीम दोनों की निगरानी कर रही है। इसी के साथ चयन समिति ने इन दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

BCCI ने कहा, ‘चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारत की टीम में शामिल किया है। आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम, मध्य प्रदेश के साथ जुड़े रखेंगे और जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम में शामिल होंगे।

बता दें जडेजा को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चोट लग गई थी। रविवार को बल्लेबाजी के दौरान रन दौड़ते समय जडेजा की हैमस्ट्रिंग खिच गई थी, जिसके बाद वे मैदान में लंगड़ाते हुए नज़र आए थे। जडेजा जांघ के पिछले हिस्से को पकड़ते हुए दर्द में दिखे।

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More