डॉक्टर की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या

  • पुलिस की जांच में तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
  • इलाके में फैली सनसनी पुलिस मौके पर
  • जौनपुर जिले में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ । सूबे में बेखौफ बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। जौनपुर जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र में रहने वाले 34 वर्षीय डॉक्टर तिलकधारी सिंह पटेल की असलहों से लैस बदमाशों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। वह तकरीबन नौ वर्ष से जलालपुर चौराहे पर एक किराए के मकान में श्रीसाई बाल अस्पताल के नाम से चला रहे थे। द्वितीय तल पर अस्पताल था और सबसे ऊपरी तल पर रहते थे। जलालपुर क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर बुधवार की रात बदमाशों डॉक्टर की घर में सोते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। सूचना पाकर एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के हुसेहरा गोपीपुर निवासी डॉक्टर तिलकधारी सिंह पटेल करीब नौ साल से जलालपुर चौराहे किराए के मकान में श्री साई बाल चिकित्सालय के नाम से अस्पताल चला रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब दो बजे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और सीढ़ी से होते हुए उनके आवास में घुसकर सो रहे डाक्टर पर ताबतोड पांच गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले।गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल से 50 मीटर दूर चौराहे पर स्थित पिकेट में लगे गार्ड मौके पर जाकर चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ से गोली चलने की जानकारी लेना चाहे। जहां स्टाफ को भी नहीं पता की गोली कहा चली है।

गार्ड के मुताबिक ऊपर से गोली चलने की आवाज आई है तो भाग करके लोग आवास में गए तो देखा कि वहां डाक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शव बेड पर पड़ा था। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू की । सूचना पाकर मौके पर एसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा, एसपी सिटी बृजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा इंस्पेक्टर राजेश यादव अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटे रहे।  पुलिस मामले की गहनता से छानबीन की, लेकिन हत्या किए जाने की वजह साफ नहीं हो सकी।

Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More