नेपाल के नवलपरासी स्थित रामग्राम स्तुप की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी पहचान:   प्रचंड

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने बीते मंगलवार को भारतीय सीमा से सटे नेपाल के नवलपरासी जिले में स्थित रामग्राम स्तूप क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। भारतीय सीमा से सटे नेपाल के लुंबिनी प्रदेश अंतर्गत पश्चिमी नवलपरासी में रामग्राम स्तूप के कार्यक्रम के दौरान पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चल कर ही दुनिया में शांति स्थापित की जा सकती है। उनके द्वारा दिया गया शांति व अहिंसा का संदेश आज के समय में और भी प्रासंगिक हो गया है।

रामग्राम स्तूप को इस क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इससे रामग्राम के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र के पर्यटन विकास में भी भारी मदद मिलेगी। इसे देवदह और लुंबिनी से जोड़कर बौद्ध परिपथ के रूप में भी विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री प्रचंड बीते मंगलवार को भारतीय सीमा से सटे नवलपरासी जिले के रामग्राम (उज्जैनी) में आयोजित बौद्ध धर्म के शांतिदीप प्रज्जवलन व दूरदर्शी परियोजना कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब तक मानव का अस्तित्व है महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं का औचित्य, आवश्यकता और महत्व दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। समूची दुनिया में शांति का महत्व बढ़ गया है।जिस तरह सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म को विश्व के विभिन्न देशों में प्रचारित किया उसी तरह वह भी देश और देश के बाहर शांति के लिए खड़े रहेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेन के लुंबिनी दौरे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि उनके आगमन से नेपाल की शांति की इच्छा व नेपाली लोगों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचाने की नई प्रतिबद्धता प्रस्तुत हुई है।

रामग्राम में आयोजित कार्यक्रम से दुनिया भर में शांति का संदेश और रामग्राम का प्रचार-प्रसार मजबूत होगा। उन्होंने आगे कहा कि लुंबिनी विकास कोष के नेतृत्व में रामग्राम स्तूप क्षेत्र की पुनर्स्थापना, सुरक्षा और विकास के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में रामग्राम को और विकसित कर अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी।इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्री सुदन किराती, लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री डिल्ली बहादुर चौधरी, पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सीईओ आचार्य बालकृष्ण मौजूद रहे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले पतंजलि योग पीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड को बुके भेंट कर तथा साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

International

भारत-फ्रांस के बीच मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने मेघालय के उमरोई में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के 7वें संस्करण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ाना है। सोमवार से शुरु हुआ सैन्‍य अभ्यास 26 मई तक आयोजित होगा। संयुक्त अभ्यास के उद्घाटन समारोह में […]

Read More
International

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर ऐतिहासिक समझौता

  नई दिल्ली। भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के संचालन के लिए 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के पोर्ट एंड मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (PMO) के बीच हस्ताक्षरित समझौता आईपीजीएल को बंदरगाह उपकरणों में […]

Read More
Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More