भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की,

धर्मशाला। भारत ने ICC विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को मोहम्मद शमी के पांच विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर विराट कोहली के 95 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड पर चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विश्वकप में भारत की लगातार यह पांचवी जीत है और वह तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत ने विश्व कप में न्यूजीलैंड को 20 साल बाद हराया है। इससे पहले वर्ष 2003 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था। 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की भारतीय टीम की सलामी जोड़ी पहले विकेट लिये 71 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा 26 रन के रूप में गिरा। उन्हें फ़र्ग्युसन बोल्ड आउट किया।

इसके बाद 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर फ़र्ग्युसन ने शुभमन गिल 26 रन को मिचेल के हाथों कैच आउट करा दिया। 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर 33 को बोल्ट ने कॉन्वे के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। के एल राहुल 27 को सेंटनर ने पगबाधा आउट किया। पांचवें विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव दो रन पर रन आउट हुए। भारत का छठा विकेट विराट कोहली 95 रन के रूप में गिरा। उन्हें 48वें ओवर की चौथी गेंद पर हेनरी ने फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया। तब भारत जीत के बहुत करीब पहुंच चुका था। रवींद्र जडेजा ने 48 ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारकर भारत को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फ़र्ग्युसन ने दो विकेट लिये। वहीं मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल 130 रन और रचिन रवींद्र के 75 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत को 273 रन का स्कोर खड़ा किया है।

आज यहां भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवन कॉन्वे शून्य और विल यंग 17 रन को नौवें ओवर में खो दिया। कॉन्वे को सिराज ने श्रेयस के हाथों कैच आउट कराया। वहीं शमी ने यंग को नौवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने संभल कर खेलते हुए तीसरे विकेट लिए रिकार्ड 159रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को संभाला। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रन बनाए। जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों में 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। मिचेल और रवींद्र की जोड़ी ने विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड मैच में सबसे बड़ी साझेदारी की है। 1987 में सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने 136 रन की साझेदारी की थी।

अब इन दोनों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा है। 178 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा है। रचिन रवींद्र 87 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।कुलदीप यादव ने टॉम लाथम पांच रन को आउट कर न्यूजीलैंड का चौथा झटका दिया। कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स 23 को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। 257 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठ विकेट गिरा है। मार्क चैपमैन आठ गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया। सातवें विकेट के रूप में मिचेल सैंटनर एक रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। न्यूजीलैंड का नौवां विकेट डेरिल मिचेल 127 गेंद पर 130 रन के रूप में गिरा उन्हें शमी ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया। भारत की ओर से मिचेल, रवींद्र और फिलिप्स के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More