अंबेडकर नगर के बाद अब आजमगढ़ जिले में सनसनीखेज वारदात

  • पुरानी रंजिश को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
  • ग्रामीणों का आक्रोश देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

ए अहमद सौदागर

लखनऊ।  यूपी के आजमगढ़ जिले के सरदहा बाजार क्षेत्र दुकान को लेकर काफी दिनों से दो पक्षों के बीच चली आ रही दुश्मनी ने बुधवार को खूनी रूप अख्तियार कर लिया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। डबल मर्डर होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचें । पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

,,,पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र स्थित सरदहा बाजार में रहने वाले 55 वर्षीय रसीद व वहीं के निवासी दिनेश की आमने-सामने दुकान है। बताया जा रहा है कि दुकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी और दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। दोनों पक्षों के बीच चली आ रही दुश्मनी ने बुधवार की सुबह एक बार फिर खूनी रूप अख्तियार कर लिया।

दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और इस दौरान दिनेश ने रसीद व उनके 22 वर्षीय शोएब के सीने में गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगते ही पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना हत्या के बाद बाजार में दुकान बंद कर लोग भागने लगे।
सूचना पाकर एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More
Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More