…तो सरक जाएगी सपा की बची-खुची जमीन

पूर्वांचल के तीन युवाओं ने छेड़ी बगावत की राग

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। कभी युवाओं के बूते सरकार तक पहुंचने वाली समाजवादी पार्टी (SP) में तीन युवाओं के बगावती सुर उठने से परेशानी खड़ी होती दिख रही है। कभी पूर्वांचल से जीत की अलख जगाने वाले नेताओं के दम पर मुलायम सिंह यादव ने चार बार वजीर-ए-आला के तख्त तक पहुंचे थे। अब उसी पूर्वांचल से सपा के खिलाफ पुरजोर आवाज उठ रही है और आवाज उठाने वाले कोई और नहीं उन्हीं के तीन सूरमा हैं।

युवाओं को राजनीति की राह दिखाने वाले मुलायम सिंह यादव ने यूथ के चार ‘क्लब’ बनाए थे। पहला- मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, दूसरा- लोहिया वाहिनी, तीसरा- समाजवादी छात्र सभा और चौथा- युवजन सभा था। इस बार बगावत के जो सुर निकले हैं वो इसी यूथ बिग्रेड से ताल्लुकात रखते हैं। इन तीन में पहला नाम है पीडी तिवारी, दूसरे हैं- प्रदीप तिवारी और तीसरे बृजेश यादव हैं। राजनीति के जानकारों का कार्यकारिणी में जगह न मिलने के कारण इन लोगों ने बगावती सुर अपनाए हैं। वही एक खाटी समाजवादी नेता नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि मलाई काटकर ये लोग दूसरी पार्टी की ओर देख रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि अब सपा की सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए इन लोगों ने ऐसा रुख अपनाया है।

इन तीनों में एक प्रदीप तिवारी ट्वीट करते हैं कि समाजवादी आंदोलन को अखिलेश यादव ने अपने चुगलखोर सिपह सलाहकारों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना दिए हैं। हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं, यह वैचारिक लड़ाई है, जिसमें उपेक्षित और असंतुष्ट संघर्षशील कार्यकर्ताओं, नेताओं की लड़ाई है।

पूरब से मिलती है जीत की उर्वरा

पूर्वांचल के युवा तुर्क चंद्रशेखर, मोहन सिंह, जनेश्वर मिश्र जैसे नेताओं से लैस समाजवादी पार्टी को जीत की उर्वरा पूरब की धरती से ही मिलती रही है। गोरखपुर, अयोध्या और बस्ती मंडल से अधिकांश सीट जीतने वाली सपा के लिए अब यहां से बची-खुची जमीन भी गंवानी पड़ रही है। गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बस्ती और अम्बेडकर नगर जिले को छोड़कर किसी अन्य जिले में पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More
Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More