यूपी में जल्द 20 नए अस्पतालों का तोहफा

  • 50 से 300 बेड के खुलेंगे अस्पताल, 20 नए अस्पतालों में करीब 2300 बेड होंगे,

लखनऊ। यूपी में जल्द ही गंभीर मरीजों को घर के निकट इलाज मिलने की राह और आसान होने वाली है। प्रदेश में 50 से लेकर 300 बेड के नए अस्पताल बनेंगे। इनमें OPD व मरीजों के भर्ती का इंतजाम होगा। ICU की सुविधा भी होगी। पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (PPP) मोड पर डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को मुफ्त मुहैया कराई जा सकती है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को रफ्तार देने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। अस्पतालों में इलाज की आधुनिक सुविधाये बढ़ाई जा रही है। ताकि मरीजों को प्राइवेट अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेवाओं की तरफ रुख न करना पड़े। उन्होंने बताया कि नए अस्पताल बनाये जा रहे हैं। इससे मरीजों को बड़े शहरों की तरफ दौड़ नहीं लगानी होगी। मरीज आसानी से घर के पास ही इलाज करा सकेंगे। बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा। इससे गंभीर मरीजों को और बेहतर व जल्द इलाज मिल सकेगा। जाँच आदि पर भी दबाव कम होगा।

20 अस्पतालों में होंगे 2300 बेड :  यूपी में 50 से 300 बेड के 20 अस्पताल बनेंगे। डिप्टी CM  ब्रजेश पाठक के मुताबिक 50 बेड की क्षमता वाले आठ नए अस्पताल बनेंगे। इसमें करीब 400 बेड होंगे। 100 बेड की क्षमता वाले आठ अस्पताल बनेंगे। इसमें 800 बेड होंगे। 200 बेड की क्षमता का एक अस्पताल बनेगा। जबकि 300 बेड क्षमता के तीन अस्पताल बनाए जायेंगे। इसमें 900 बेड होंगे। इन 20 नए अस्पतालों के बनने से कुल 2300 बेड का इजाफा होगा।

ये होंगी सुविधा

  • OPD का संचालन होगा।
  • मरीजों के भर्ती का इंतजाम होगा।
  • मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेस्पीरेटरी मेडिसिन, आर्थोपैडिक्स, महिला रोग, ईएनटी समेत दूसरे विभागों का संचालन होगा।
  • पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी विभाग जाँच की सुविधा होगी।
  • 24 घंटे इमरजेंसी व जाँच की सुविधा होगी।
  • कुछ अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा होगी।
  • दवाएं मुफ्त मिलेंगी, फिजियोथेरेपी होगी।
  • मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे।
  • भवन वातानुलित होंगे।

Raj Dharm UP

अमीनाबाद में व्यापारियों ने किया योगी का स्वागत

लखनऊ। अमीनाबाद सभा में पहुंचे योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते अमीनाबाद संघर्ष समिति के सदस्य अमीनाबाद में राजनाथ सिंह के समर्थन में सभा में शामिल हुए उतर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ  से मिले अमीनाबाद संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के अनुसार योगी आदित्यनाथ से मिलकर पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की व अमीनाबाद आने पर […]

Read More
Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More
Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More