लगातार दूसरी हार के साथ भारत सुदीरमन कप से बाहर

सुझोउ। चीनी ताइपे के हाथों मिली करारी शिकस्त के ठीक एक दिन बाद भारतीय टीम सोमवार को सुदीरमन कप के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया से 5-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। भारत के लिये टाई की शुरुआत करने उतरी ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मिश्रित युगल मुकाबले में गोह सून हुआत और शेवन जेमी से 16-21, 17-21 से हार गयी। भारत के अनुभवी शटलर किदांबी श्रीकांत भी पुरुष एकल मैच में दमखम नहीं दिखा सके और ली ज़ी जिया के हाथों 16-21, 11-21 से मात खा गये।

मलेशिया को अजेय बढ़त हासिल करने से रोकने की जिम्मेदारी पीवी सिंधु पर थी। उन्होंने महिला एकल मैच के पहले गेम में गोह जिन वी को 21-14 से हराया, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम 21-10, 22-20 से जीत लिये। निर्णायक गेम में सिंधु एक समय पर 2-11 से पीछे थीं। उन्होंने मलेशियाई प्रतिद्वंदी की विशाल बढ़त को खत्म किया लेकिन जीत तक नहीं पहुंच सकीं।  सिंधु ने हार के बाद कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक है क्योंकि मैं तीसरे गेम में बहुत अधिक अंक से पिछड़ी हुई थी और मैंने वापसी की। मुझे यहां जीतना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बहुत करीब आना और उन दो अंकों को खोना, निश्चित रूप से बहुत निराशाजनक है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा मैच था, मुझे तीसरे गेम से बढ़त बनाए रखनी चाहिए थी या कम से कम बराबरी करनी चाहिए थी लेकिन मैंने उसे बड़ी बढ़त दी और इससे अंतर आया। ”

टाई के अंतिम दो मैचों में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी मलेशिया के आरोन चिया और सोह वू यिक से 18-21, 19-21 से हार गयी। टैन पर्ली और थिनाह मुरलीधरन ने त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को 21-15, 21-13 से हरा दिया।  पहली बार 1991 में सुदीरमन कप में हिस्सा लेने के बाद से भारत 16 बार यह टूर्नामेंट खेल चुका है। उसे अब भी सुदीरमन कप जीतने का इंतजार है, जबकि उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 और 2017 में आया था जब उसने क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी। ग्रुप-सी में भारत का अंतिम मुकाबला बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा।(वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More