सही समय पर आक्रमण न करना भारी पड़ा: संगाकारा

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा ने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मिली 10 रन की शिकस्त के बाद स्वीकार किया कि सही समय पर आक्रमण न करना उनकी हार का कारण बना। संगाकारा ने बुधवार को मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की लेकिन दुर्भाग्य से हमने तीन ओवर में तीन विकेट गंवा दिये। हमें तब भी जीत तक पहुंच जाना चाहिये थे, हमारे पास काफी बल्लेबाजी बाकी थी। हमने अंतिम ओवरों के लिये बहुत सारे रन छोड़ दिये, जहां हमें अत्यधिक बाउंड्री लगाने की जरूर थी।”

अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर चार साल बाद लौटते हुए रॉयल्स ने सुपरजायंट्स को 154 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने बिना कोई विकेट गंवाये 87 रन बना लिये थे, लेकिन 12वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया।

रॉयल्स को 51 गेंद पर 65 रन की जरूरत थी, लेकिन वह अंततः जीत से 10 रन दूर रह गयी। संगाकारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा पावरप्ले उनसे बेहतर रहा। हमें किसी एक ओवर को निशाना बनाकर रन बनाने की जरूरत थी लेकिन हमने जब भी ऐसा किया तब विकेट गंवाये। इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल थी और उनके (सुपरजायंट्स) गेंदबाजों ने चतुराई से गेंदबाजी की।’ (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More