रवि यादव की फिल्म “आग और सुहाग” का ट्रेलर रिलीज़! 

लखनऊ। अभिनेता रवि यादव की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म आग और सुहाग का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फ़िल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से दर्शकों व फिल्मी क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे पुराने पैटर्न की कहानी बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस फ़िल्म को यह कहते सुने जा रहे हैं कि इसमें फूहड़पन नहीं है और फ़िल्म में कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। कुछ दर्शकों को इसमें मिडिल क्लास परिवार की कहानी नज़र आई तो कुछ लोगों को इसमें दहेज उत्पीड़न का एंगल एक सच के रूप में दिखाई दिया।

कुल मिला जुलाकर  दर्शकों को यह ट्रेलर पसंद आ रहा है और लोग इस फ़िल्म के रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं। कई लोग ये भी कहते सुने गए कि संजय पांडेय ने अपने लीक से हटकर सकारात्मक कैरेक्टर किया है जो वाक़ई देखने योग्य होगा। वहीं अभिनेता रवि यादव के बारे में लोगों का कहना है कि लुक और पर्सनैलिटी के हिंसाब से कैरेक्टर में जच रहे हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है।

रिश्वा फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “आग और सुहाग” के निर्माता हैं राकेश चंद्रा। फ़िल्म का निर्देशन संजय वत्सल ने किया है। संगीत मधुकर आनंद का है। फ़िल्म आग और सुहाग के नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने किया है जबकि कैमरा पर जगविंदर हण्डल पाजी थे। फ़िल्म के PRO  संजय भूषण पटियाला हैं।

फिल्म के स्टार कास्ट है-चंबल बॉय रवि यादव, श्रुति राव, संजय पांडे, अनामिका पांडे, जे. नीलम, अनीता सहगल, संतोष पहलवान, आयुषी पॉल, खुशबू यादव, कृष्णा यादव, बंती तिवारी, डॉली गुप्ता आदि है।

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More