CCL में विजय रथ पर सवार भोजपुरी दबंग ने केरल स्ट्राइकर्स को 75 रनों से हराया

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में विजय रथ पर सवार मनोज तिवारी की अगुवाई वाली भोजपुरी दबंग ने एक और शानदार जीत हासिल कर ली है। जोधपुर में हुए मुकाबले में भोजपुरी दबंग ने केरल स्ट्राइकर्स का स्कोर 75 से करारी शिकस्त दी। भोजपुरी दबंग का इस बार सीसीएल में दबंगई खूब देखने को मिल रहा है। यह टीम अभी तक सीसीएल में अनडिफिटेड है। केरल स्ट्राइकर्स के साथ मुकाबले में भोजपुरी दबंग की टीम ने दो विकेट पर 167 रन बनाए जवाब में केरल स्ट्राइकर्स की टीम ने 119 रन बनाए।

उसके बाद दूसरे इनिंग्स भोजपुरी दबंग ने 1 विकेट पर 115 रन बनाए, जिसके जवाब में केरल स्ट्राइकर्स महज 88 रन ही बना सकी। और भोजपुरी दबंग की टीम ने 75 रनों की शानदार जीत हासिल कर ली, जिसके बाद ट्रॉफी की दावेदारी की रेस में ऊपर और चढ़ गई है। मैच की समाप्ति के बाद भोजपुरी दबंग के पी आर ओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि सीसीएल में इस बार मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ के नेतृत्व में भोजपुरी दबंग की टीम का प्रदर्शन मैच दर मैच उभर कर सामने आ रहा है। यही वजह है कि भोजपुरी दबंग की दावेदारी सीसीएल की ट्रॉफी पर हर मैच के बाद और मजबूत होती जा रही है।

भोजपुरी दबंग टीम: मनोज तिवारी (कप्तान), दिनेश लाल यादव,प्रवेश लाल यादव, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, असगर खान,अयाज खान, जय यादव, अंशुमन सिंह, बैभव राय, सुधीर सिंह,विकास सिंह विरप्पन, उदय तिवारी, अंशुमन सिंह, राघव नईयर,रवि यादव।

Entertainment

संजय बिश्नोई की फिल्म संतोष का काँस फिल्म फेस्टिवल में हुआ ऑफिसियल सिलेक्शन

एमी-विनिंग  सीरीज़ दिल्ली क्राइम और 12वीं फेल का हिस्सा बनने के बाद, संजय बिश्नोई ने अपने नाम में एक और उपलब्धि जोड़ ली है हालही में चल रहे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्हें  भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। अभिनेता की फिल्म संतोष को अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी  में प्रतिष्ठित मंच पर प्रदर्शित […]

Read More
Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More