हार्दिक पांड्या आज वेलेंटाइन डे पर नताशा संग लेंगे सात फेरे, तीन दिन तक चलेगा शादी का फंक्शन

भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर और टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हार्दिक पत्नी नताशा संग आज उदयपुर में सात फेरे लेंगे। हार्दिक और नताशा ने दूसरी बार शादी के लिए वेलेंटाइन डे को चुना है। जानकारी के अनुसार, शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलेगा। हालांकि अभी तक यह जानकारी बाहर नहीं आई है कि शादी के फंक्शन्स कहां होने वाले हैं। इस शादी के लिए हार्दिक-नताशा के साथ परिवार के लोग उदयपुर पहुंच चुके हैं, वेडिंग वेन्यू को अभी भी सीक्रेट रखा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक-नताशा की शादी में कुछ करीबियों के साथ कई फिल्म स्टार और क्रिकेटर्स के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि तीन साल बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर दोनों व्हाइट वेडिंग करेंगे। बता दें कि हार्दिक-नताशा ने 31 मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान मुम्बई में कोर्ट मैरिज की थी। लॉकडाउन के दौरान उनकी आलीशान शादी की ख्वाहिशें पूरी नहीं हो सकी थीं, ऐसे में वह अब व्हाइट वेडिंग करने जा रहे हैं।

हार्दिक ने 2020 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टानकोविच (Serbian Model Natasha Stankovic) से सगाई करके सभी फैन्स को सरप्राइज दिया था। उन्होंने उसी साल सीक्रेट तरीके से करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी भी कर ली थी। आपको बता दें कि नताशा से पहली मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी। नताशा को बिल्कुल पता नहीं था कि हार्दिक क्रिकेटर हैं। यह मुलाकात ही प्यार में बदल गई और दोनों ने डेट करना शुरू किया। पंड्या ने अब तक 11 टेस्ट, 66 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं। श्रीलंका सीरीज में हार्दिक को टी20 में कप्तानी मिली है। इससे पहले पांच टी20 मैचों में वह कप्तानी कर चुके हैं।

(BNE/डेस्क-इनपुट गूगल)

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More