मुंबई में टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत सफल हुआ ऑपरेशन, कार हादसे में घायल हो गए थे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। हादसे में घायल होने के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किए गए ऋषभ पंत की घुटने की सर्जरी सफल रही है। बता दें कि पिछले महीने 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की आते समय ऋषभ पंत कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 4 जनवरी को यहां से उन्हें एअरलिफ्ट के जरिए मुंबई के कोकिलाबेन में शिफ्ट किया गया।

मुंबई के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार शाम को ऋषभ पंत के घुटने की सफल सर्जरी की गई। विकेट कीपर बल्लेबाज सर्जरी के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंधेरी वेस्ट में कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल में पंत का ऑपरेशन किया गया। डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने पंत का ऑपरेशन किया।

रिपोर्ट में कहा गया है, शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला। अस्पताल में मेडिकल टीम की देखरेख में उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद पंत अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं।अस्पताल उनकी प्रगति के बारे में मरीज की निजता के कारण कोई पुष्टि नहीं करेगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ही इस सन्दर्भ में बयान जारी करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ प्रारंभिक स्वास्थ्य चेक अप के बाद शुक्रवार को पंत की सर्जरी की गयी। बाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट से उबरने में कुछ महीनों का समय लगेगा।

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More