New football champion will be found today : फ्रांस-अर्जेंटीना के बीच फाइनल मुकाबला कुछ देर बाद, दुनिया भर के खेल प्रेमियों की लगी निगाहें

पिछले महीने 20 नवंबर से कतर की राजधानी दोहा में फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हुआ था। आखिरकार वो दिन आ गया जब पूरी दुनिया को फुटबॉल के महासमर के फाइनल का इंतजार था। कुछ देर बाद ही अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू होने जा रहा है। दोहा में दोनों देशों के प्रशंसकों में जबरदस्त दीवानगी छाई हुई है। वहीं भारत से भी कई जानी-मानी हस्ती फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मैच देखने के लिए पहुंची हुईं हैं।

फाइनल मुकाबले को लेकर देश में पश्चिम बंगाल, केरल और गोवा आदि प्रदेशों में भी फुटबॉल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। पूरी दुनिया के फुटबॉल फैंस की नजरें दोहा के लुसैल स्टेडियम पर लगी हैं। रात 8:30 बजे से डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में एक तरफ जहां लियोनेल मेसी होंगे, वहीं दूसरी तरफ उन्हें टक्कर देने के लिए काइलियन एमबापे होंगे। मेसी इससे पहले भी फाइनल में खेल चुके हैं, लेकिन उनकी टीम 2014 में जर्मनी से हार गयी थी। एम्बापे के रहते हुए फ्रांस ने 2018 में क्रोएशिया को हरा कर वर्ल्ड कप जीता था। अर्जेंटीना की टीम फ्रांस को हराकर मेसी को वर्ल्ड कप का तोहफा देना चाहेगी। आज रात तक दुनिया को नया फुटबॉल चैंपियन मिल जाएगा। ऐसे में फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।

सेक्सवर्करों का बड़ा खुलासा : विश्व कप जीता फ्रांस तो इतने दिनों तक फ्री सेक्स सर्विस देंगे

कोई फ्रांस के स्टार किलियन एमबाप्पे का उत्साह बढ़ा रहा है, तो कोई अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को चियर कर रहा है। फ्रांस और अर्जेंटीना ने 2-2 बार वर्ल्ड कप टाइटल जीते हैं। फ्रांस के पास लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है, जबकि अर्जेंटीना को 36 साल से ट्रॉफी का इंतजार है। फ्रांस ने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, अर्जेंटीना ने आखिरी बार महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना की कप्तानी में 1986 में वर्ल्ड कप जीता था। तब से टीम चैंपियन नहीं बन सकी है। लियोनल मेसी पर उनके फैंस पूरा भरोसा जता रहे हैं कि वह खिताब दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। वहीं फ्रांस टीम में किलियन एम्बाप्पे जैसे धुरंधर हैं। मेसी का यह आखिरी फीफा वर्ल्ड कप है। कुछ दिनों पहले मेसी ने खुद ही संन्यास लेने की घोषणा की थी।

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More