भारतीय टीम में जगह बनाना चाहता हूं: ईशान

चटगांव/बंगलादेश। भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन अगले वर्ष होने वाले ICC क्रिकेट विश्व कप के लिये घरेलू सरजमीं पर भारत की टीम में जगह बनाने के लिये अपने बल्ले से काम करना चाहते हैं। इशान (24)ने शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में शानदार 210 रन बनाते हुए मैदान के सभी हिस्सों में विश्व स्तरीय बंगलादेश के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए सलामी बल्लेबाज के रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। इशान ने अपनी इस रिकॉर्ड पारी में कई कीर्तिमान तोड़े और एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 126 गेंदों में 200 रन बनाये। इससे पहले यह रिकार्ड वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 138 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था।

भारत की 227 रनों की जीत के बाद किशन ने कहा कि वह अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के लिए एकादश में बने रहना चाहते हैं। तो उन्हें अभी भी बहुत काम करना है। ICC ने किशन के हवाले से कहा, मुझे नहीं पता, मैं इन चीजों के बारे में नहीं सोचता। मैं बात नहीं करना चाहता। “मैं अपने बल्ले को बात करने देना चाहता हूं। मेरे लिए जगह है या नहीं। वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों की बात आती है। तो भारत के पास कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी शिखर धवन और केएल राहुल के साथ शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता है। ऐसे में इशान को मजबूत बल्लेबाजी क्रम में एक अलग रास्ता खोजना पड़ सकता है और आत्मविश्वास से भरे बाएं हाथ के बल्लेबाज को पता है कि उनके पास समय है क्योंकि उन्होंने अपने देश के लिए सिर्फ 10 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

ईशान की इस पारी से कोच राहुल द्रविड़ बहुत खुश थे। वह यह भी जानते हैं कि वह हर किसी को मौका नहीं दे सकते जो खेलना चाहता है, क्योंकि हमारे पास पहले से ही इतनी अच्छी टीम है। स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा, कि  36 वें ओवर में आउट होने पर मुझे अब भी लगता है। कि उस समय 15 ओवर बाकी थे और मैं 300 रन भी बना सकता था। बल्लेबाजी के लिए विकेट बहुत अच्छा था और मेरा इरादा बहुत स्पष्ट था। (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More