सूर्यकुमार T20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज, हेल्स ने लगाई बड़ी छलांग

दुबई। भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव T20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजों की T20 रैकिंग में नंबर एक पर बरकरार हैं, जबकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स बड़ी छलांग लगाकर 12वें स्थान पर आ गये हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार की रेटिंग हालांकि 869 अंकों से गिरकर 859 पर आ गयी है, लेकिन वह अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद रिज़वान (836) से 23 पॉइंट आगे हैं। सूर्यकुमार ने T20 विश्व कप की छह पारियों में कुल तीन अर्द्धशतक जड़ते हुए 59.75 की औसत और 189.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाये। दूसरी ओर, भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाने वाले हेल्स T20 रैंकिंग में 22 पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर आ गये।

वह टूर्नामेंट में 42.40 की औसत से 212 रन बनाकर इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। इसी साल इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले हेल्स 2022 में 30.71 की औसत और 145.27 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बना चुके हैं। इसी बीच, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो ने भी T20 के शीर्ष 10 में जगह बनायी है। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया और एक स्थान की छलांग लगाते हुए नंबर तीन पर पहुंच गये।

 

IOA के एथलीट कमीशन में सिंधू, मैरी कॉम सहित 10 का चयन

 

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के आठवें स्थान पर खिसकने के कारण रूसो भी सातवें स्थान पर पहुंच गये। रूसो ने T20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। T20 गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के लेग-स्पिनर आदिल रशीद ने बड़ी छलांग लगाई है। रशीद भारत के खिलाफ सेमीफाइनल (20 रन, एक विकेट) और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल (22 रन, दो विकेट) में किये गये प्रदर्शन की बदौलत पांच पायदान की बढ़त के साथ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। रशीद के हमवतन और T20 विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करेन पांचवें नंबर के T20 गेंदबाज बन गये हैं, जबकि श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा शीर्ष रैंकिंग पर बरकरार हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर हैं जबकि बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन शीर्ष पर और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं। (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More