Celebrate by cutting cake : ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने टीम इंडिया खिलाड़ियों के साथ मनाया अपना 34वां जन्मदिवस

नया लुक ब्यूरो


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे टॉप बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिवस मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने आज टीम इंडिया खिलाड़ियों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। ‌कोहली ने इस मौके पर केक काटा। कोहली के साथ-साथ पैडी अप्टन ने भी केक काटा। पैडी का भी आज जन्मदिन है। BCCI  ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

वहीं कोहली और पैडी केक काट रहे हैं। कोहली और पैडी ने केक काटने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक भी किया। कोहली ने केक काटने के बाद पैडी को सबसे पहले खिलाया। वहीं पैडी ने भी केक काटकर कोहली को सबसे पहले खिलाया। गौरतलब है कि कोहली T20  विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने इस बार चार मैच खेले हैं और सभी में अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें

T-20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया, सेमीफाइनल में स्थान किया पक्का

हालांकि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए। वे इस मैच में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। अब जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलेंगे। यह टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच होगा। विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ।‌‌ विराट मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश से कोहली का गहरा नाता था। विराट के दादा विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे। लेकिन विराट के पिता प्रेम कोहली परिवार को लेकर दिल्ली चले आए थे। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने 2008 में विश्व कप जीता था। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था।‌‌ इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में कोई ऐसा नहीं हुआ जिसने उनसे ज्यादा रन, शतक, दोहरा शतक, अर्धशतक, बनाए हों या फिर उनसे ज्यादा मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज खिताब जीते हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर में डेब्यू के तीन साल के बाद यानी 20 जून 2011 को पहला टेस्ट मैच किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को मिला। इसके बाद से वो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। कोहली ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों में 49.53 की औसत से 27 शतक के साथ 8074 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है। वहीं 262 वनडे मैचों में उन्होंने 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं और 43 शतक जड़े हैं जबकि बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है। कोहली ने भारत के लिए 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 53.13 की औसत से 3932 रन बनाए हैं और एक शतक भी लगाया है जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है।

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More