शेष भारत ने 29वीं बार जीती ईरानी ट्रॉफी

राजकोट। शेष भारत ने जयदेव उनाडकट (89) के जुझारू अर्द्धशतक के बावजूद यहां मंगलवार को ईरानी ट्रॉफी 2022 के फाइनल के चौथे दिन सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर 29वीं बार ईरानी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। पहली पारी में 276 रन से पिछड़ने के बाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में शेष भारत को 105 रन का लक्ष्य दिया था। शेष भारत ने यह लक्ष्य दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। रणजी ट्रॉफी 2019-20 की विजेता सौराष्ट्र ने चौथे दिन 368/8 से शुरू करते हुए आखिरी दो विकेट केवल 12 रन के बदले गंवा दिए। कुलदीप सेन (94/5) ने पहले पार्थ भुट (07) को पगबाधा किया। कप्तान उनाडकट ने 78 रन से आगे खेलते हुए 11 रन जोड़े, लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर सके और कुलदीप की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच थमा बैठे।

उनाडकट ने 133 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 89 रन बनाये जबकि सौराष्ट्र 380 रन पर ऑलआउट हो गई। शेष भारत के लिये 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे प्रियांक पांचाल केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये। युवा बल्लेबाज यश ढुल भी आठ रन का योगदान ही दे सके। दोनों बल्लेबाजों को उनाडकट (37/2) ने आउट किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (63 नाबाद) और श्रीकर भरत (27 नाबाद) ने 81 रन की साझेदारी करके शेष भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। ईश्वरन ने 78 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 63 रन बनाये जबकि भरत ने 82 गेंदों पर 27 रन की संयम भरी पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे। इससे पहले, शेष भारत ने पहली पारी में 276 रन की बढ़त लेने के लिए सौराष्ट्र को 98 रन पर ऑलआउट करके सरफराज खान (138) के शतक की बदौलत 374 रन बनाए। (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More