Launched four variants : टाटा मोटर्स ने देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी लॉन्च की, अगले माह से शुरू होगी बुकिंग

नया लुक ब्यूरो


देश में इलेक्ट्रिक कारें तेजी के साथ लॉन्च होती जा रही है। टाटा मोटर्स ने आज अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो का EV वेरिएंट लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस EV में सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 से और डिलीवरी जनवरी 2023 से होगी। टाटा टियागो ईवी हैचबैक सेगमेंट में देश की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिस कारण इसके लिए बाजार में अभी कोई खास प्रतिस्पर्धा नहीं है।‌ आने वाले समय में इस सेगमेंट में अन्य इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो सकती हैं।

टियागो EV की एक्स-शो रूम कीमत 8.49 लाख से लेकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है। टाटा मोटर्स ने टियागो EV को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है, जिमें 19.2kWh बैटरी पैक और 24.kWh बैटरी पैक शामिल हैं, इतना ही नहीं इनमें 3.3 Kw AC और 7.2 Kw AC चार्जिंग के ऑप्शन भी दिए हैं। इसका 19.2kWh बैटरी पैक की मदद से फुल चार्ज में 250km की रेंज देगी जबकि इसके 24kWh बैटरी पैक की मदद से यह कार फुल चार्ज में 315km की रेंज देगी। Tiago EV चार वैरियंट- XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में उपलब्ध है। 45 कनेक्टेड फीचर्स के साथ ZConnect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी स्टैंडर्ड किट का हिस्सा है।

इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो कि Apple CarPlay, Android Auto को सपोर्ट करता है। कार में स्पेस अच्छा है और पांच लोग इसमें बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। क्रैश टेस्ट में टियागो को पहले ही 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। बता दें कि एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) भी जल्द एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी साल 2023 की पहली छमाही में एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।

इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। माना जा रहा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 250 से 300 किलोमीटर चक चल सकेगी। MG मोटर इंडिया के अलावा सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) भी किफायती इलेक्ट्रिक कार ला रही है। कंपनी साल 2023 की पहली तिमाही में C3 सब-कॉम्पैक्ट SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस किफायती कार की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। इस कार एक बार फुल चार्ज होने पर 300 से 350 किलोमीटर चक चल सकती है।

 

Business

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने पेंशन योजना पर कही दो टूक

अब समय है कुछ नया करने का, केवल एक सामाजिक सुरक्षा योजना पर निर्भरता नाकाफी: मोहंती पुणे। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने कहा कि एक मजबूत सेवानिवृत्ति कोष के निर्माण के लिए केवल एक सामाजिक सुरक्षा योजना पर निर्भर रहना नाकाफी है। मोहंती ने कॉर्पोरेट के साथ सेवानिवृत्ति […]

Read More
Business

सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग के जरिए 1.44 अरब डॉलर जुटाने को तैयार अडानी कनेक्स, पढ़ें दो और बिजनेस खबरें…

अहमदाबाद। अडानी एंटरप्राइजेज और एज कनेक्स के संयुक्त उपक्रम अडानी कनेक्स ने 1.44 अरब डॉलर तक जुटाने के लिए भारत की सबसे बड़ी सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग स्थापित की है। कम्पनी ने रविवार को यहां जारी बयान में बताया कि यह लेन-देन अडानीकनेक्स के निर्माण कारोबार में वित्तपोषण पूल को 1.65 अरब डॉलर तक बढ़ा देगा। […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More