Many injured in police lathi Charge : हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे T20 मैच की टिकट खरीदने के लिए मची भगदड़

हैदराबाद के जिमखाना स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच देखने के लिए हैदराबाद में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। ‌‌‌‌भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर खेला जाएगा। रविवार को छुट्टी होने की वजह से हैदराबाद के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह छाया हुआ है। जिसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। दरअसल कुछ फैंस सुबह पांच-छह बजे से ही टिकट के लिए कतार में लग गए। मैच के टिकट लेने के लिए भारी संख्या में लोग एक ही जगह इकट्ठा हो गए।  जहां देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया।

जिसके बाद पुलिस को क्रिकेट फैंस पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जिसके बाद भगदड़ मच गई है। पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हो गए हैं। बता दें कि HCA  ने सीमित टिकट बेचने का ही एलान किया था लेकिन क्रिकेट फैन्स की भीड़ एक किलोमीटर लंबी लग गई।  इसीलिए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सुबह से ही लोग जिमखाना ग्राउंड में HCA  के कार्यालय में पहुंच रहे थे। सर्वर खराब होने की वजह से ऑनलाइन टिकट की बिक्री नहीं हो सकी। बहुत सारे लोग गेट फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे थे। अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस DS चौहान के मुताबिक टिकट काउंटर पर कतार बनवाने के के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ने ठीक से प्रबंध नहीं किया था।

इसका परिणाम यह हुआ कि भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब वे सभी खतरे से बाहर हैं। चौहान ने कहा कि एचसीए ने भीड़ इकट्ठी कर ली लेकिन पीने के पानी तक का प्रबंध नहीं किया था। उन्होंने कहा कि एचसीए के इस कदम की जांच की जाएगी और अगर कोई कमी पाई जाती है। तो कार्रवाई भी की जाएगी। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस बल फैंस पर लाठियां बरसा रही है। अगर सीरीज की बात करें तो मोहाली में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम पर दूसरे मैच को जीतने का भी दबाव रहेगा। दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।

 

National

दुनिया मानती है, आज का भारत आतंकवाद से अलग तरीके से निपटता है: जयशंकर

नई दिल्ली। दुनिया मानती है कि आज का भारत आतंकवाद से बहुत अलग तरीके से निपटता है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को यहां हंसराज कॉलेज में आयोजित ‘विकसित भारत 2047’ कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा भारत की छवि मित्रवत, लेकिन निष्पक्ष है, अगर आप आतंकवाद जैसी चुनौती को देखें, तो […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More