लंच में ट्राय करें मखाने की पूरी, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत; जानिए आसान रेसिपी

Lifestyle : भारतीय खाने में पूरी का अपना अलग ही महत्व है। त्योहार हो, वीकेंड हो या कुछ खास बनाने का मन—पूरी हमेशा पहली पसंद रहती है। अब तक आपने आलू, पालक या मेथी की पूरी जरूर खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी मखाने की पूरी ट्राय की है? अगर नहीं, तो अब जरूर करें, क्योंकि मखाने की पूरी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषण से भी भरपूर होती है।

मखाना प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत माना जाता है। यह पाचन को बेहतर बनाता है और वजन नियंत्रित रखने में भी मदद करता है। मखाने से बनी पूरी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए एक हेल्दी ऑप्शन है, जिसे आप लंच या ब्रंच में परोस सकते हैं।

सोना-चांदी में महा गिरावट से बाजार में हलचल, निवेशकों में मचा हड़कंप

मखाना पूरी बनाने की विधि:
सबसे पहले एक कड़ाही में मखानों को धीमी आंच पर सूखा भून लें, जब तक वे कुरकुरे न हो जाएं। ठंडा होने पर इन्हें मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें।
अब एक बड़े बर्तन में मखाना पाउडर, कद्दूकस किया हुआ आलू, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक और जीरा पाउडर डालें। आलू की नमी से आटा गूंथें। जरूरत हो तो थोड़ा सा पानी डाल सकते हैं।
आटे को 10 मिनट ढककर रखें। फिर छोटी लोइयां बनाकर हल्का मोटा बेल लें।
गरम तेल या घी में पूरियों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें।

गरमागरम मखाना पूरी को दही, चटनी या सब्जी के साथ सर्व करें और सेहतमंद स्वाद का मजा लें।

Foods homeslider Life Style Lifestyle

अमेरिका और यूरोप में छाया भारतीय मसालों का जादू, बर्गर-पिज्जा तक में लग रहा देसी तड़का

नई दिल्ली। कभी जिन देशों को फीके और सादे खाने के लिए जाना जाता था, आज वहीं भारतीय मसालों का तीखापन लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। न्यूयॉर्क से लेकर बर्लिन तक अब रेस्टोरेंट में लोग कोल्हापुरी, आंध्रा और केरल स्टाइल मसालेदार स्वाद की डिमांड कर रहे हैं। भारतीय मिर्च और मसालों का […]

Read More
homeslider Lifestyle

बिना तेल के बनाएं हरी मिर्च का अचार, चटपटा स्वाद ऐसा कि हर खाने के साथ मांगेगा दिल

अगर आपको अचार खाने का शौक है लेकिन तेल से परहेज करते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है। बिना तेल का हरी मिर्च का अचार न सिर्फ स्वाद में जबरदस्त होता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी हल्का माना जाता है। खास बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है […]

Read More
Life Style Lifestyle

रोज ब्रश के बाद भी दांत पीले क्यों दिखते हैं? जानिए असली वजह

अक्सर लोग यह सोचते हैं कि रोजाना ब्रश करने से दांत हमेशा सफेद बने रहेंगे, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है। बहुत से लोग दिन में दो बार ब्रश करने, फ्लॉस और माउथवॉश का इस्तेमाल करने के बावजूद पीले दांतों की समस्या से जूझते रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रोज ब्रश […]

Read More