खटीमा। उत्तराखंड के खटीमा में हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक की मौत की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठन भड़क गए और गैर हिंदुओं की दुकान बंद करा दी। जिस चाय की दुकान पर यह घटना हुई थी, उस दुकान को भी जला दिया। यहां देर रात कहासुनी के चलते आश्रम पद्धति के पीछे रहने वाले तुषार शर्मा को इस्लामनगर के कुछ युवकों ने चाकू मार दिया था। इससे 23 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत हो गई थी, दो अन्य युवक पकड़िया निवासी सलमान और बाल्मीकि बस्ती के अभय भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर तुषार की मौत के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। गैर समुदाय के युवकों द्वारा तुषार की हत्या करने से हिंदूवादी संगठन भड़के हुए हैं। बजरंग दल सहित तमाम लोगों ने आज आक्रोश जताते हुए रोडवेज बस अड्डा परिसर में हंगामा किया और हमलावरों की दुकान को आग के हवाले कर दिया।
बजरंग दल के जिला संयोजक हिमांशु का कहना था कि यदि हमलावरों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी होने और उनकी संपत्ति पर कार्रवाई नहीं किए जाने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने प्रदर्शन कर रहे हिंदू नेताओं को समझने की कोशिश की और उन्हें शांत कराया। इसके साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया। हालांकि क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
