- असलहों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सूबे में बेखौफ बदमाशों का दुस्साहस थम नहीं रहा है। सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे डेयरी संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद खूनी असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। पुलिस पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय राहुल यादव की सिधौली में काव्या डेयरी नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह जैसे ही महमूदाबाद चौराहे पर पहुंचे कि देर रात राहुल दुकान बदमाशों ने राहुल यादव के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। सिर में गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा। अचानक गोली चलने की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद कातिल मौके से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की तलाश में घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
