सीतापुर: सिधौली में डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या

  • असलहों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। सूबे में बेखौफ बदमाशों का दुस्साहस थम नहीं रहा है। सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे डेयरी संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद खूनी असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। पुलिस पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय राहुल यादव की सिधौली में काव्या डेयरी नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह जैसे ही महमूदाबाद चौराहे पर पहुंचे कि देर रात राहुल दुकान बदमाशों ने राहुल यादव के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। सिर में गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा। अचानक गोली चलने की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद कातिल मौके से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की तलाश में घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Crime News

भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं: राम जानकी मंदिर से लाखों की मूर्तियां चोरी, भक्तगणों में आक्रोश

ए अहमद सौदागर लखनऊ। रायबरेली जिले डलमऊ के रामपुर बरारा गांव स्थित रामजानकी मंदिर से शनिवार रात बेखौफ चोरों ने राम, लक्ष्मण और सीता की लाखों रुपए कीमत की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर लीं। मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की घटना से भक्तों में आक्रोश फैल गया। भक्तों का कहना है कि वर्षों पुराने […]

Read More
Crime News

स्टंटबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे, कानून-व्यवस्था को दी थी चुनौती

थार की छत पर चढकर युवक ने बनाई थी रील 1090 चौराहे का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने से हडकंप ए अहमद सौदागर लखनऊ। नई उम्र के लड़कों पर रील बनाने का नशा ऐसा सवार हुआ है कि वह कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक पुलिस को चुनौती देने का […]

Read More
Crime News

पारा: पुलिस वालों से थी आकाश की मित्रता और कार में रखता था असलहा

घर में घुसकर युवती को गोली मारने का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। घर में घुसकर युवती को गोली मारने मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी आकाश साइबर फ्राड गैंग से जुडा था और उसकी पुलिस वालों से दोस्ती थी। साथ ही वह गाडी के डैशबोर्ड में हमेश पिस्टल रखकर घूमता था। यह बात […]

Read More